जिला स्तरीय बॉक्सिंग में लखनऊ पब्लिक स्कूल गोमतीनगर ओवरऑल चैंपियन

0
67

लखनऊ। लखनऊ पब्लिक स्कूल गोमतीनगर ने क्षेत्रीय कीड़ा कार्यालय एवं लखनऊ जिला एमेच्योर बॉक्सिंग एसोसिएशन के तत्वाधान में आयोजित तीन दिवसीय लखनऊ जिला स्तरीय बॉक्सिंग चैंपियनशिप में 63 अंक के साथ ओवरऑल चैंपियनशिप जीत ली।

चौक स्टेडियम में आयोजित इस प्रतियोगिता में सब जूनियर ग्रुप के सर्वश्रेष्ठ बॉक्सर सेंट थॉमस स्कूल के आदित्य सैनी, यूथ ग्रुप के सर्वश्रेष्ठ बॉक्सर चैंपियंस बॉक्सिंग अकादमी के सुधांशु पाल और उदयीमान खिलाड़ी केडी सिंह बाबू स्टेडियम के सारांश वर्मा चुने गए।

समापन समारोह में मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश ओलंपिक संघ के महासचिव डा.आनन्देश्वर पाण्डेय ने खिलाड़ियों को हाथ मिलवा कर फाइनल मुकाबले की शुरुआत करवाई और चैंपियनशिप के विजेता खिलाड़ियों को मेडल एवं पुरस्कार देकर सम्मानित किया।

इस अवसर पर उत्तर प्रदेश बॉक्सिंग एसोसिएशन के कोषाध्यक्ष रोहित पांडे, उन्नाव ओलंपिक संघ के चेयरमैन दीपक शर्मा, लखनऊ बॉक्सिंग एसोसिएशन के अध्यक्ष अतुल अग्निहोत्री, लखनऊ फुटबॉल संघ के सचिव कन्हैया लाल, उपाध्याय ईशेद्र पांडे, कबीर अहमद और लखनऊ के सबसे सीनियर कोच नसीम कुरैशी भी मौजूद थे।

ये भी पढ़ें : लखनऊ ओपन जिला बैडमिंटन टूर्नामेंट में ये बने चैंपियन

तीन दिवसीय प्रतियोगिता की विभिन्न स्पर्धाओं में अविरल उपाध्याय, श्रेयांश शर्मा, तेज प्रताप सिंह, यश दीप सिंह, अंश, यश कुमार, कुशाग्र सिंह यादव, संकल्प मिश्रा, आरव धानुक, पीयूष, आदित्य सैनी, प्रिंस शर्मा, दक्ष गोपाल, अथर्व, अवतार, अंश चौहान, तरुण मौर्या, पवन प्रजापति, संचया पाल, काजल, सकीना, शिवांश लोधी, आशीष यादव, अनिकेत आनंद व सूर्या पी.सिंह ने स्वर्ण पदक जीते।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here