ताइक्वांडो जैसी मार्शल आर्ट आज के दौर में आत्मरक्षा के लिए बहुत उपयोगी

0
124

लखनऊ। ताइक्वांडो अकादमी ऑफ इण्डिया के तत्वावधान में ताइक्वांडो जिम्नेजियम हॉल लालबाग लखनऊ में आयोजित नेशनल इंस्ट्रक्टर कोर्स, नेशनल रेफरी कोर्स और ब्लैक बेल्ट परीक्षा सेमिनार का समापन ग्रैंड मास्टर जिम्मी आर जगतियानी के दिशा निर्देशन में सफलतापूर्वक हो गया।

ताइक्वांडो नेशनल इंस्ट्रक्टर, रेफरी एवं ब्लैक बेल्ट सेमिनार संपन्न

सेमिनार का समापन रविवार को मुख्य अतिथि अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के राष्ट्रीय अध्यक्ष संदीप बंसल ने किया जिन्होंने सेमिनार में उत्त्तीर्ण खिलाड़ियों को अपने कर कमलों से प्रमाणपत्र प्रदान किए।

उन्होंने इस अवसर पर अपने संबोधन में आशा जताई कि उन्होंने साथ में कहा कि ताइक्वांडो जैसी मार्शल आर्ट आज के दौर में आत्मरक्षा के लिए बहुत उपयोगी है तथा ये खेल फिटनेस बनाने के लिए भी काफी उपयोगी है।

उन्होंने साथ में कहा कि सेमिनार में भाग लेने वाले समस्त खिलाड़ी आने वाले समय मे अपने प्रदर्शन से प्रदेश और देश का नाम पूरी दुनिया मे रोशन करेंगे।

60 खिलाड़ियों ने पास किया रेफरी टेस्ट 

आयोजन सचिव पीटर जगतियानी ने बताया कि 60 खिलाड़ियों ने रेफरी टेस्ट उत्तीर्ण किया जिसमें 11 खिलाड़ी मालविका सिंह, श्वेता सिंह, सारांश बख्शी, घनश्याम शर्मा (दिल्ली), प्राची यादव, ओमकार, शिवा शर्मा, ऋषि कुमार (यूपी), सुरेश कुमार नायक (ओडिशा), रविश विश्वकर्मा (पंजाब), वीरेंद्र सिंह (उत्तराखण्ड) आगामी 9 से 11 जून 2023 तक लखनऊ में होने वाली 40वीं नेशनल ताइक्वांडो प्रतियोगिता में रेफरी की भूमिका निभाएंगे।

इस सेमिनार में कोरिया के 8वी डॉन ग्रैंड मास्टर सोंग कुक जेओंग ने सभी रेफरी की प्रैक्टिकल परीक्षा ली। वहीं महाराष्ट्र से आये सातवीं डॉन ग्रैंड मास्टर महेंद्र मोहन जायसवाल ने इंस्ट्रक्टर की तकनीकी जानकारी देने के साथ साथ नये नियमो की जानकारी भी दी और सभी की प्रैक्टिकल परीक्षा ली।

ये भी पढ़ें : ताइक्वांडो सेमिनार : दूसरे दिन रेफरी को नये नियमों की दी गई जानकारी

इसके बाद भारत में ताइक्वांडो के जनक ग्रैंड मास्टर जिम्मी आर जगतियानी ने सभ खिलाड़ियों की रेफरी और इंस्ट्रक्टर के लिए लिखित परीक्षा ली। ग्रैंड मास्टर जिम्मी आर जगतियानी ने बताया कि तीन दिवसीय इस सेमिनार में पूरे देश से आए 119 खिलाड़ियों ने तीन दिवसीय सेमिनार में भाग लिया।

सेमिनार के समापन के अवसर पर ग्रैंड मास्टर जिम्मी आर जगतियानी, सोंग कुक जेओंग, महेंद्र मोहन जायसवाल, पीटर जगतियानी, के अतिरिक्त ताइक्वांडो के राष्ट्रीय खिलाड़ी और पदाधिकारी मनोज वर्मा, राजेश कुमार सिंह, सतपाल, मो राकिब आदि उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here