उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने महापौर प्रत्याशी सुषमा खर्कवाल व पार्षद प्रत्याशियों के समर्थन में जनसभा को संबोधित किया। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री मोदी जी के नेतृत्व में आज भारत की प्रतिष्ठा बढ़ी है।
भारत का नागरिक अब दुनिया में जहां कहीं भी जाता है सम्मान की निगाहों से देखा जाता है । वैश्विक मंच पर भारत की बढ़ती हुई ताकत और प्रतिष्ठा, भारत की सुरक्षा वहीं दूसरी ओर इंफ्रास्ट्रक्चर और विकास के कार्य एयरपोर्ट, आईआईटी, एम्स, आईआईएम जैसे संस्थानों का समयबद्ध निर्माण पूरा करते हुए हम सब ने देखा है ।
गरीब कल्याणकारी योजनाओं के अंतर्गत करोड़ों लोगों को आवास मिले, गैस कनेक्शन दिए गए और पिछले 9 वर्ष में जरूरतमंदों को शौचालय उपलब्ध कराए गए । करोड़ों लोगों के जन धन अकाउंट खोले गए और करोड़ों लोगों को आयुष्मान भारत के अंतर्गत 5 लाख का स्वास्थ्य बीमा दिया गया।
ये प्रधानमंत्री मोदी का जो विजन है वही हमारा मिशन है और हम लोगों ने उसी पथ पर आगे बढ़ते हुए मात्र 6 वर्षों में 54 लाख गरीबों को आवास दिया है ,गरीबों को शौचालय उपलब्ध कराया गया है। उज्जवला योजना के तहत फ्री कनेक्शन उपलब्ध कराए जा रहे हैं ।
आजादी के बाद यूपी के गांवों में 6 वर्ष के अंदर बिजली पहुंचाई और फ्री में लोगों को बिजली के कनेक्शन भी उपलब्ध कराने के कार्य किए। प्रदेश के अंदर 10 करोड़ लोगों को स्वास्थ्य बीमा का लाभ दिया जा रहा है और 3 करोड़ से अधिक लोगों को फ्री राशन उपलब्ध कराया जा रहा है।
गरीब कल्याणकारी योजनाओं को आगे बढ़ाया जा रहा है ।सपा बसपा कांग्रेस ने प्रदेश की राजनीति का अपराधीकरण किया। पेशेवर अपराधियों को गले लगा कर के उनको संरक्षण दिया और भ्रष्टाचार के नए कीर्तिमान स्थापित किए गए थे। 2017 के पहले उत्तर प्रदेश के अंदर क्या स्थिति थी हर तरफ कूड़े के ढेर दिखते थे।
उन्होंने कहा कि श्रद्धेय अटल की कर्म साधना की नगरी लखनऊ रही है। स्वर्गीय टंडन जी का सानिध्य प्राप्त हुआ है और आज लखनऊ को देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह जी का सानिध्य लखनऊ को प्राप्त हो रहा है ।क्या नहीं है लखनऊ में डिफेंस कॉरिडोर और ब्रह्मोस मिसाइल भी यहां पर बन रही है।
किसान पथ, ग्रीन कॉरिडोर मेट्रो और जो प्रयास डॉ दिनेश शर्मा के समय में हुआ था कि मुस्कुराइए कि आप लखनऊ में है उसका एक साकार स्वरूप डबल इंजन की सरकार कर रही है। जब कोई बाहर से लखनऊ आता है तो यहां की स्वच्छता को देखकर प्रसन्न हो जाता है।
यह काम पुरानी सरकारें भी कर सकती थी लेकिन जब इन का पेट भरे तब यह संभव होता। लेकिन इनको अपने परिवार के अलावा किसी चीज से मतलब नहीं था। उस से बाहर निकल नहीं सकते थे ,और यह जातिवाद और परिवारवाद की राजनीति ने उत्तर प्रदेश को बर्बाद कर रही थी, युवाओं के सामने रोजगार का संकट खड़ा कर दिया था।
उन्होंने आगे कहा कि महापौर पद पर सुषमा जी को विजय बनाएं पार्षद भी विजई हो यह अपील के लिए मैं विशेष रूप से आपके बीच आया हूं 110 वार्ड लखनऊ में है और प्रदेश का सबसे बड़ा नगर निगम लखनऊ का है ।लखनऊ के विकास से जुड़े हुए हर कार्य सुचारू रूप से संपन्न होंगे।
हर स्ट्रीट वेंडर को पीएम सुनिधि योजना से जुड़ेंगे। जल निकासी योजना का भी समाधान होगा।गोमती नदी जिसको सपा बसपा ने प्रदूषित कर दिया था, उसको निर्मल करने के लिए योजना बनाकर गंगा की तरह स्वच्छ और निर्मल बनेगी। एक तरफ यहां की ब्रह्मोस मिसाइल बनेगी।
सीमाओं पर भारत की सुरक्षा और दुश्मनों के लिए गरजती हुई दिखाई देगी और सफारी का आनंद भी आपको लखनऊ में मिलेगा। इसलिए मैं आप सब से अपील करने के लिए आया हूं कि सुषमा खर्कवाल और उनके पार्षदों के साथ भारी बहुमत से विजयी बनाना होगा, यह चुनाव जाति क्षेत्र और परिवारवाद के चक्कर में पड़ने का समय नहीं है ।
उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने कहा सुषमा खर्कवाल ने 110 वार्डों में जाकर जनता का आशीर्वाद लिया है। उन्होंने कहा मतदान की पर्ची सहेज कर रख ले और मतदान वाले दिन सबसे पहले मतदान फिर जलपान करें। अपने आसपास के सभी मतदाताओं को निकालकर मतदान स्थल पर पहुंचाने का काम करें।
पूर्व मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की लहर चल रही है। पूरे भारत में मोदी लहर है और उत्तर प्रदेश में योगी तूफान चल रहा है। सुरेश खन्ना ने कहा उत्तर प्रदेश की जनता पूर्व में चारों पार्टियों को सत्ता का मौका दिया लेकिन वह सब जनता का विश्वास नहीं जीत पाए।
लखनऊ महानगर अध्यक्ष एमएलसी मुकेश शर्मा ने कहा केंद्र सरकार की योजनाओं का लाभ जनता को मिल रहा है, 2017 के पहले मोदी सरकार की योजनाओं को लाभ जनता को नहीं मिल पाता था ,जनता ने तय किया और प्रदेश में भाजपा की सरकार बनी। ट्रिपल इंजन की सरकार बनाकर विकास के पहिए को और आगे बढ़ाना है।
महापौर पद की प्रत्याशी सुषमा खर्कवाल ने कहा मैं हमेशा कार्यकर्ताओं के बीच रही हैं और आगे भी संगठन व कार्यकर्ताओं के कार्यों के लिए पूरी तरह समर्पित रहूंगी।
विधायक राजेश्वर सिंह ने कहा उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ में परिवारवाद जातिवाद भ्रष्टाचार बात को पूरी तरह नष्ट कर दिया है ,योगी आदित्यनाथ उत्तर प्रदेश का नहीं पूरे देश का गौरव है।
लखनऊ के सभी 110 वार्डो में पहुंची सुषमा खर्कवाल
भारतीय जनता पार्टी लखनऊ की महापौर प्रत्याशी सुषमा खर्कवाल ने मंगलवार शाम को चुनाव प्रचार थमने तक लखनऊ के सभी 110 वार्डों में पार्षद प्रत्याशियों के साथ पदयात्रा एवं जनसंपर्क करके मतदाताओं से भेंट व संवाद किया।
उन्होंने भारतीय जनता पार्टी की जन कल्याणकारी नीतियों, भ्रष्टाचार मुक्त और पारदर्शिता व समभाव से समाज के अंतिम पायदान पर बैठे व्यक्ति को विकास की मुख्यधारा से जोड़ने के लिए कार्यरत भाजपा सरकार की उपलब्धियों से अवगत कराया।
ये भी पढ़ें : जब होता है नेतृत्व का संकट, तब भारत की ओर होती है आशा भरी निगाहें
उन्होंने लखनऊ को देश के सार्वधिक स्वच्छ और विकसित शहरों में अग्रणी बनाने के लिए भाजपा के पक्ष में मतदान की अपील की। वार्डों में जनसंपर्क के अतिरिक्त सुषमा खर्कवाल सभी जाति वर्ग के धार्मिक स्थलों पर गई और ऐतिहासिक जीत के लिए आशीर्वाद प्राप्त किया।
मीडिया प्रभारी प्रवीण गर्ग ने बताया कि महापौर प्रत्याशी सुषमा खर्कवाल सुबह ई ब्लॉक इंदिरा नगर में स्थित जैन मंदिर पहुंची।जैन मंदिर पहुंचकर भगवान महावीर के दर्शन करने के उपरांत जैन समुदाय के सैकड़ों सदस्यों से भेंट करते हुए आशीर्वाद प्राप्त किया।
इसके उपरांत महापौर प्रत्याशी मोहम्मद कल्बे आबिद वार्ड के पार्षद प्रत्याशी जहीर अब्बास, कश्मीरी मोहल्ला वार्ड के पार्षद प्रत्याशी राजेश कुमार बबुआ, कन्हैया माधवपुर वार्ड के पार्षद प्रत्याशी प्रमोद प्रजापति, लालजी टंडन वार्ड की पार्षद प्रत्याशी रोशनी रावत , कल्याण सिंह वार्ड के पार्षद प्रत्याशी डॉ मोहनलाल तथा केसरी खेड़ा वार्ड के पार्षद प्रत्याशी संदीप यादव के साथ वार्डों में जनसंपर्क किया।