खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स की उल्टी गिनती शुरू, 5 मई को लोगो, मैस्कॉट व एंथम की लांचिंग

0
178

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में होने वाले खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स की उल्टी गिनती शुरू हो चुकी है। इन खेलों के अंतर्गत विभिन्न खेलों की स्पर्धाएं यूपी के 4 शहरों में होगी। इनमें लखनऊ में सबसे ज्यादा 12 खेलों 8 वेन्यू पर होंगे।

मुख्य सचिव ने खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स के सफल आयोजन के लिए की बैठक

अब इस दिशा में यूपी सरकार ने एक अहम कदम उठाते हुए इन खेलों के लोगो, मैस्कॉट व एंथम को लांच करने का फैसला लिया है। ये लांच सेरमनी आगामी 5 मई को लखनऊ के इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में सुबह नौ बजे से प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ व केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर सहित कई दिग्गजों की मौजूदगी में होगी।

ये जानकारी मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र ने खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स के सफल आयोजन हेतु नामित अधिकारियों के साथ बैठक के बाद दी। उन्होंने बताया कि इन खेलों की स्पर्धाओं की शुरुआत 23 मई से होगी जबकि खेलों का उद्घाटन 25 मई को लखनऊ में बीबीडी यूनिवर्सिटी क्रिकेट ग्राउंड में होगा।

ये भी पढ़ें : खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स में हिस्सा लेंगे देश भर के 4,000 एथलीट

इन खेलों का समापन 3 जून को वाराणसी के बीएचयू कैंपस में होगा। मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र ने खेलों के आयोजन से जुड़ी समस्त तैयारियों को समय से पूरा करने के निर्देश दिए।

उन्होंने ये भी ताकीद कि खिलाड़ियों को कोई असुविधा न हो। खिलाड़ी जब गेम्स के बाद लौटें तो उनके मन में यूपी की एक अच्छी छवि होनी चाहिए। इसके साथ ही महिला एथलीट्स की सुरक्षा और सुविधा का खास ख्याल रखा जाए।

बैठक में अपर मुख्य सचिव खेल नवनीत सहगल, अपर मुख्य सचिव बेसिक शिक्षा दीपक कुमार, प्रमुख सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य पार्थ सारथी सेन शर्मा, नगर आयुक्त लखनऊ इन्द्रजीत सिंह सहित अन्य अधिकारीगण मौजूद थे।

यहां होंगे ये खेल

लखनऊ में

  • बीबीडी यूनिवर्सिटी मेन ग्राउंड पर जूडो और मलखंभ
  • इकाना स्पोर्ट्स सिटी-इंडोर हाल में वॉलीबाल और फेंसिंग
  • बीबीडी यूपी बैडमिंटन अकादमी में बैडमिंटन और टेबल टेनिस
  • गुरु गोबिंद सिंह स्पोर्ट्स कॉलेज के एथलेटिक्स ग्राउंड पर रग्बी व एथलेटिक्स
  • गुरु गोबिंद सिंह स्पोर्ट्स कॉलेज के हॉकी ग्राउंड पर हॉकी और फुटबॉल ग्राउंड पर फुटबॉल

गौतमबुद्धनगर में

  • एसवीएसपी स्पोर्ट्स कांप्लेक्स में स्विमिंग, इसी कांप्लेक्स के इंडोर हॉल में कबड्डी और बॉक्सिंग
  • गौतमबुद्धनगर यूनिवर्सिटी के इंडोर हाल में बास्केटबाल और वेटलिफ्टिंग

वाराणसी में

  • आईआईटी बीएचयू के इंडोर हाल में योगासन एवं कुश्ती

गोरखपुर में

  • वाटर स्पोर्ट्स कांप्लेक्स में रोइंग, रोइंग पहली बार इन गेम्स में शामिल

दिल्ली में

  • शूटिंग के इवेंट

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here