उत्तर प्रदेश की कला और संस्कृति को करीब से जानेंगे देश भर के युवा खिलाड़ी

0
138

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में होने वाले खेलो इंडिया गेम्स में हिस्सा लेने वाले खिलाड़ी यहां की कला एवं संस्कृति को भी करीब से समझेंगे।  उनके लिए प्रतियोगिता के दौरान सांस्कृतिक संध्या आयोजित होगी जिसमें विभिन्न विधाओं के कलाकार अपनी प्रस्तुतियों से समां बांधेंगे।

खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स के दौरान सांस्कृतिक संध्या होगी आयोजित

इस सबंध में अपर मुख्य सचिव, खेल एवं युवा कल्याण डा.नवनीत सहगल ने आज बीबीडी बैडमिंटन अकादमी में स्थापित कन्ट्रोल रूप में संस्कृति विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक की।

उन्होंने कहा कि लखनऊ, गौतमबुद्ध नगर, वाराणसी तथा गोरखपुर में खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स का आयोजन किया जा रहा है। यहां सायंकाल प्रतिभागी खिलाड़ी व सर्पोटिंग स्टाफ के लिए सायं काल सांस्कृतिक संध्या भी आयोजित होगी।

उन्होंने कहा कि इस दौरान संस्कृति विभाग द्वारा विभिन्न विधाओं से संबंधित कलाकारों के माध्यम से सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित कराये जायेंगे। इसका उद्देश्य युवा खिलाड़ियों को उत्तर प्रदेश की सांस्कृतक विरासत से परिचित कराना है।

ये भी पढ़ें : खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स की ब्रांडिंग आईपीएल की तरह होगी : डा.नवनीत सहगल

बैठक के दौरान अपर मुख्य सचिव ने गौतमबुद्ध नगर, वाराणसी तथा गोरखपुर के क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारियों से ऑनलाइन वार्ता कर वहां चल रही तैयारियों की समीक्षा की। उन्होंने निर्देश दिये कि प्रतियोगिता के सफल आयोजन में किसी भी प्रकार की कोई कमी नहीं रहनी चाहिए।

उन्होंने कहा कि प्रतियोगिता में हिस्सा लेने आ रहे लोगों की सुविधा के लिए वालंटियर्स के तौर पर एनसीसी कैडेट भी लगाये जायेंगे। प्रत्येक प्रतियोगिता स्थल पर 25-25 एनसीसी के कैडेट अपना सहयोग प्रदान करेंगे। ये वालंटियर्स प्रतियोगिता के दौरान मेडिकल टीम के साथ रहेंगे।

डा.नवनीत सहगल ने कहा -सफल आयोजन में नहीं होनी चाहिए कोई कमी

ये कैडेट खिलाड़ियों के लिए पानी इत्यादि की व्यवस्था सुनिश्चित करायेंगे। उन्होंने निर्देश दिये कि सभी क्रीड़ा अधिकारी अपने यहां खेल उपकरणों आदि की आपूर्ति समय से सुनिश्चित करालें तथा इसके प्रगति की रिपोर्ट प्रत्येक दिन खेल निदेशालय को भी भेजें।

डा.नवनीत सहगल ने कहा कि खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स में देश भर की लगभग 200 यूनिवर्सिटी से चार हजार से अधिक खिलाड़ी प्रतिभाग करेंगे। इनके साथ लगभग तीन हजार से अधिक सपोर्टिंग स्टाफ भी होंगे। सभी के लिए ठहरने, खाने एवं खेलने की अच्छी से अच्छी व्यवस्था कराई जा रही है।

बैठक में खेल निदेशक डा.आरपी सिंह, लखनऊ के क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारी अजय कुमार सेठी सहित संस्कृति विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here