लखनऊ। हेल्प यू संजीवनी हनुमान भजन संध्या (जेष्ठ माह के द्वितीय मंगलवार) के पावन अवसर पर हेल्प यू एजुकेशनल एंड चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा रामायण पार्क, सेक्टर 25, इंदिरा नगर, लखनऊ में “हेल्प यू संजीवनी हनुमान भजन संध्या” का आयोजन किया गया।
भजन संध्या में प्रदीप अली, मलिका शुक्ला एवं आकांक्षा सिंह ने कर्णप्रिय भगवत भजन द्वारा भक्तजनों के ह्रदय को आस्था एवं भक्ति से सराबोर कर दिया। भजन संध्या का शुभारंभ राष्ट्रगान एवं दीप प्रज्वलन से किया गया।
हेल्प यू संजीवनी हनुमान भजन संध्या में भजनों ने लोगों को किया मंत्रमुग्ध
हर्ष वर्धन अग्रवाल, प्रबंध न्यासी हेल्प यू एजुकेशनल एंड चैरिटेबल ट्रस्ट ने सभी को बड़ा मंगल की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि ट्रस्ट द्वारा इन आयोजनों के माध्यम से हम एक दूसरे के साथ खुशियां बांटते हैं साथ ही जागरूकता करके अपील भी करते हैं कि आप सभी जनहित के कार्यों मे हमारी सहायता करें।
हमारे द्वारा जनहित में निरंतर वस्त्र वितरण अभियान, रक्तदान महादान, हेल्प यू बाल गोपाल शिक्षा योजना, किताब दान अभियान आदि चलाए जा रहे हैं जिनके द्वारा निरंतर ही लोगों की मदद की जा रही है।
कहते हैं किसी का जीवन बचाने से बड़ा दान कुछ भी नहीं और किसी का जीवन हम या तो आर्थिक सहायता करके बचा सकते हैं या फिर रक्तदान करके।
आज हेल्प यू संजीवनी हनुमान भजन संध्या मे हम आप सभी से यह अपील करते हैं। रक्तदान हेतु आगे आए और हेल्प यू एजुकेशनल एंड चैरिटेबल ट्रस्ट के हेल्प यू ब्लड डोनर अभियान से जुड़कर लोगों का जीवन बचाने में हमारी मदद करें क्योंकि नर सेवा ही सच्ची नारायण सेवा है।
“हेल्प यू ब्लड डोनर” के तहत रक्तदान करने वाले रक्तदाताओं को ट्रस्ट के सोशल मीडिया के माध्यम से प्रचारित किया जाएगा और ट्रस्ट द्वारा आयोजित आगामी कार्यक्रम में “हेल्प यू ब्लड डोनर सम्मान” से सम्मानित किया जाएगा। दुर्घटनाओं, सर्जरी और बीमारियों के कारण हर साल लाखों लोगों को रक्त की आवश्यकता होती है।
हालांकि, रक्त की मांग अक्सर आपूर्ति से अधिक हो जाती है, जिससे गंभीर कमी हो सकती है। रक्तदान करके, आप यह सुनिश्चित करने में मदद कर सकते हैं कि उन लोगों की जरूरतों को पूरा करने के लिए पर्याप्त रक्त उपलब्ध हो जिन्हें इसकी आवश्यकता है।”
ये भी पढ़ें : एक-एक पल का सही तरीके से करना चाहिए उपयोग
भजन संध्या की शुरुआत प्रदीप अली ने गणपति वंदना गाकर की, इसके बाद प्रदीप अली, आकांक्षा सिंह एवं मलिका शुक्ला ने हे राम हे राम,तू ही माता तू ही पिता है। आज मोहे रघुवर की सुध आई। बजरंगबली मेरी नाव चली। श्याम तेरी बंसी। श्याम राधे कोई न कहता। भोले बाबा का ध्यान धरे।
बजरंग बाला ने पवन के लाला ने। हमारे साथ श्री रघुनाथ तो किस बात की चिंता। श्याम चूड़ी बेचने आया, भजन गाकर भक्तजनों को मंत्रमुग्ध कर दिया। तबले पर नितीश कुमार, गिटार पर गोपाल गोस्वामी तथा कीबोर्ड पर रिंकू राज ने साथ दिया। भजन संध्या का संचालन डॉअलका निवेदन ने किया।
भजन संध्या में उपस्थित सभी श्रद्धालुओं को रक्तदान जागरूकता पैम्फलेट बांटे गए, जिसके तहत लोगों से स्वेच्छा से रक्तदान करने की अपील की गई और ट्रस्ट द्वारा चलाए जा रहे “हेल्प यू ब्लड डोनर” अभियान को सफल बनाने में अपना अहम योगदान देने को कहा गया।