उदय सिंह का पराक्रम भी डीएडी स्पोर्ट्स को नहीं दिला सका जीत

0
102

लखनऊ। मैन ऑफ द मैच उदय सिंह (71 रन) का पराक्रम भी डीएडी स्पोर्ट्स के काम न आया और जीटीबी वारियर्स ने उसे द्वितीय श्री राजेश सिंह मेमोरियल नाइट कॉरपोरेट क्रिकेट टूर्नामेंट में सोमवार रात खेले गए मुकाबले में 10 रन से हराया।

द्वितीय श्री राजेश सिंह मेमोरियल नाइट कॉरपोरेट क्रिकेट टूर्नामेंट

पार्थ क्रिकेट ग्राउंड पर जीटीबी वारियर्स ने 19.5 ओवर में सभी विकेट गंवाकर 158 रन बनाए। गोपाल सिंह (29), सीबी सिंह (31), आनंद तिवारी (21) व फहीम अंसारी (25) ही टिक कर खेल सके। डीएडी स्पोर्ट्स से सत्य प्रकाश ने चार व संदीप छाबड़ा ने तीन विकेट चटकाए।

ये भी पढ़ें : क्रिकेट बड्डीज को संदीप मेहरोत्रा ने दिलाई जीत

जवाब में डीएडी स्पोर्ट्स लक्ष्य का पीछा करते हुए 19.5 ओवर में 148 रन ही बना सका। उदय सिंह ने 71 रन की पारी खेली लेकिन टीम को जीत नहीं दिला सके। जीटीबी वारियर्स से राम सिंह को तीन व दीपक श्रीवास्तव को दो विकेट मिले।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here