लखनऊ : यूपी रोइंग एसोसिएशन के सचिव सुधीर शर्मा को खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स 2022 उत्तर प्रदेश में रोइंग की स्पर्धा के लिए कंप्टीशन मैनेजर नियुक्त किया गया है।
यूपी रोइंग एसोसिएशन की चयन समिति के अध्यक्ष आदित्य मिश्रा-आईपीएस ने सूचित किया कि सुधीर शर्मा को भारत के अध्यक्ष रोइंग फेडरेशन श्रीमती राज लक्ष्मी सिंह देव जो भारतीय ओलंपिक संघ के उपाध्यक्ष भी हैं, उनके द्वारा यह जिम्मेदारी दी गई है।
खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स में रोइंग की चैंपियनशिप गोरखपुर के रामगढ़ ताल में 27 से 31 मई तक आयोजित होगा । इस उपलब्धि पर मुख्य संरक्षक डॉ दिनेश शर्मा एमएलसी, पूर्व उपमुख्यमंत्री, संरक्षक डॉ.आरपी सिंह आईपीएस, डीजी, सेवानिवृत्त,
यूपी रोइंग एसोसिएशन के उपाध्यक्ष पवन सिंह एमएलसी और डीजी, प्रशिक्षण श्रीमती रेणुका मिश्रा आईपीएस, श्रीमती एन.पद्मजा चव्हाण एडीजी, ने सुधीर शर्मा को उनकी उल्लेखनीय उपलब्धि के लिए बधाई दी।
ये भी पढ़ें : किसान के बेटे अमन कुमार हरियाणा की वॉलीबाल टीम की ओर से पेश करेंगे चुनौती
आदित्य मिश्रा ने बताया कि हरीश शर्मा, राकेश शुक्ला, बी.एस. रावत, एस एम भट्ट, संदीप अरोड़ा, अखिलेश सिंह, श्रीमती जागृत गुप्ता, गणेश निषाद, एस एन गुप्ता, प्रकाश अवस्थी, निशांत जायसवाल, राज शर्मा, देवेंद्र शुक्ला, बलवंत सिंह, सुमित कुमार केआईयू गेम्स 2022 रोइंग में जूरी और तकनीकी अधिकारी की भूमिका निभाएंगे।