5 यूपी एअर स्कवाड्रन एनसीसी के प्रशिक्षण शिविर में फायरिंग प्रैक्टिस

0
92

लखनऊ: 5 यूपी एअर स्कवाड्रन एनसीसी लखनऊ द्वारा आयोजित 10 दिवसीय वार्षिक प्रशिक्षण शिविर दिनांक 21 मई से कैम्प कमान्डेन्ट विंग कमान्डर प्रवीन तिवारी के नेतृत्व मे लामार्टानियर ब्वायज कालेज के प्रांगण मे चल रहा है।

कैम्प के दौरान कैडेटो को ड्रिल, हथियार ड्रिल, फायरिंग प्रैक्टिस, माइक्रोलाइट एवं एयरोमाडेलिंग ट्रेनिंग आदि करायी जा रही है।

कैम्प के दौरान कैडेटो के जागरूकता हेतु आपदा प्रबन्धन प्रशिक्षण का आयोजन राज्य आपदा प्रबन्धन प्रशिक्षण संस्थान, लखनऊ द्वारा किया गया तथा कैडेटों को कैरियर काउंसलिग एवम मोटिवेशनल लेक्चर राजकीय यूपी सैनिक स्कूल, लखनऊ के उप प्रधानाचार्य श्री हृदयेश नारायन त्रिपाठी जी द्वारा दिया गया।

25 मई को मध्य कमान के थलसेना भर्ती निदेशालय के कर्नल एस चटर्जी द्वारा भारतीय सेना मे अफसर एवं सैनिको के पदो पर भर्ती के सम्बन्ध मे कैडेटों को जागरूक करते हुये विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई ।

26 मई को 3 वायुसैनिक भर्ती केन्द्र, कानपुर की टीम द्वारा कैडेटों को भारतीय वायुसेना मे भर्ती हेतु विस्तारपूर्वक जानकारी दी गयी। 27 मई को राष्ट्रीय रक्षा विश्वविद्यालय लखनऊ परिसर की प्रोफेसर कावेरी टंडन द्वारा विश्वविद्यालय द्वारा चलाये जा रहे विभिन्न प्रकार के प्रोफेशनल कोर्साें के बारे मे कैडेटो को विस्तार से बताया गया।

लखनऊ एनसीसी ग्रुप मुख्यालय के तत्वाधान में तथा उनके दिशा निर्देशों के अनुपालन के साथ थल सैनिक कैम्प मे प्रतिभाग करने वाले लखनऊ ग्रुप के कैडेटों का प्रशिक्षण भी शिविर के दौरान दिया जा रहा है।

ये भी पढ़ें : पर्वत शिखर भागीरथी-II को किया फतह, मध्य कमान मुख्यालय में भव्य स्वागत

रात-दिन के इस कैम्प मे कैडेटों के सर्वांगीण विकास के लिये अन्य विधाओं जैसे योग, खेलकूद, दौड आदि खेल प्रतियोगिता सांस्कृतिक, भाषण तथा वाद विवाद प्रतियोगिता का भी आयोजन कराया जा रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here