सिवा श्रीधर का नया खेल रिकॉर्ड, व्यक्तिगत स्वर्ण सहित जीते पदकों की संख्या पाँच

0
68
Medal Winners of Mixed Team Trap Shooting

लखनऊ/नोएडा/वाराणसी/दिल्ली: जैन विश्वविद्यालय के सिवा श्रीधर ने अपने एकमात्र कांस्य पदक के साथ पांच स्वर्ण पदक की छलांग लगाई, जिससे उनके और क्राइस्ट विश्वविद्यालय के अनीश गौड़ा के बीच में अब फ़ासला पैदा हो गया।

खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स 2022

प्रतियोगिता के छठे दिन के रूप में खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स (केआईयूजी) 2022 उत्तर प्रदेश ने इस तीसरे संस्करण के सबसे हल्के दिनों में से एक का अनुभव किया, चूँकि आज इवेंट्स की संख्या कम थी।

Winners of 10 M Air Rifle Mixed Team

शिवा के लिए पुरुषों की 400 मीटर मेडले में अपना खुद का मीट रिकॉर्ड तोड़ना काफी था, हालांकि, आज उनका 4.37.21 मिनट पिछले संस्करण में निर्धारित 4:38.98 मिनट से बेहतर था। अनीश गौड़ा दूसरे स्थान पर रहे। उन्होंने अपने स्वर्ण पदक में एक और पदक जोड़ने के लिए टीम के साथियों के साथ 4*100 मेडले भी जीता।

अनीश गौड़ा ने चार स्वर्ण जीते

अनीश ने हालांकि अंतर को कम करने के लिए बाद में पुरुषों की 200 मीटर फ्रीस्टाइल खिताब अपने नाम किया। दोनों तैराकों के पास अब पूल में सात-सात पदक हो गए हैं क्योंकि उन्होंने दिन में पुरुषों की 100 मीटर बटरफ्लाई में रजत और कांस्य भी जीता।

प्रीता वी और सृष्टि ने भी पूल में तीन स्वर्ण जीते

Shristi Upadhayaya of Jadavpur University who won 3 Gold Medals

गौतमबुद्धनगर के शहीद विजय सिंह पथिक (एसवीएसपी) स्टेडियम से ज्यादा दूर नहीं, जहां शिव पूल में तैर रहे थे वहीं , मानवादित्य सिंह राठौर और कीर्ति गुप्ता भी ट्रैप मिक्स्ड टीम खिताब के साथ मानव रचना यूनिवर्सिटी को अपना तीसरा शूटिंग गोल्ड जिताने में मदद कर रहे थे।

उन्होंने दिल्ली विश्वविद्यालय के दक्ष सिंह और आशिमा अहलावत से विरुद्ध जीत हासिल करने के लिए 150 में से संयुक्त 139 अंक हासिल किए, जबकि डीयू ने 137 अंक बनाए।

V. Preetha of Bangalore University who won 3 Gold Medals
Rohit Benedicton of Anna University who won 3 Gold Medals

शूटिंग रेंज में दूसरा स्वर्ण मद्रास विश्वविद्यालय के आर. नर्मदा नितिन और श्री कार्तिक सबरी राज की भारतीय अंतरराष्ट्रीय जोड़ी को मिला, जिन्होंने 10 मीटर एयर राइफल मिक्स्ड टीम में दिल्ली विश्वविद्यालय खेल परिषद की अंशिका गुप्ता और समरवीर सिंह को 17-13 से हराया। आदमस विश्वविद्यालय के मेहुली घोष और सृंजय दत्ता ने कांस्य पदक जीता।

प्रीता, सृष्टि, रोहित ने पूल में जीते तीन स्वर्ण

पूल में अपना तीसरा स्वर्ण पदक जीतने वाली बैंगलोर विश्वविद्यालय की प्रीता वी, जिन्होंने महिलाओं की 800 मीटर और 200 मीटर फ़्रीस्टाइल जीती और जादवपुर विश्वविद्यालय की सृष्टि उपाध्याय ने आज 100 मीटर और 200 मीटर महिला बटरफ़्लाई खिताब अपने नाम किए।

गुरु नानक देव और दिल्ली विश्वविद्यालय को दो-दो कुश्ती स्वर्ण 

महिला पहलवानों ने वाराणसी में आईआईटी-बीएचयू इनडोर स्टेडियम में मैट पर जीते गए आठ स्वर्णों में से प्रत्येक में गुरु नानक देव और दिल्ली विश्वविद्यालयों को दो-दो स्वर्ण जिताने में मदद की।

खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स 2023 पदक तालिका नोट : दोपहर दो बजे तक की पदक तालिका है

महिलाओं के 53 किग्रा में स्वीटी और 72 किग्रा वर्ग में मंजू गुरु नानक देव विश्वविद्यालय (जीएनडीयू) के लिए विजेता रहीं, जबकि 62 किग्रा वर्ग में निकिता और 59 किग्रा वर्ग में मंजू दिल्ली के लिए गोल्डन गर्ल्स रहीं।

एथलेटिक्स, तीरंदाजी, बैडमिंटन, बॉक्सिंग शुरू होगी

प्रतियोगिताओं के सातवें दिन सोमवार से एथलेटिक्स, तीरंदाजी, बैडमिंटन और मुक्केबाजी प्रतियोगिताओं के लोकप्रिय खेलों की शुरुआत होने वाली है। एथलेटिक्स लखनऊ के गुरु गोविंद सिंह स्पोर्ट्स कॉलेज में सुबह 5.40 बजे पुरुषों की 10,000 मीटर दौड़ के साथ शुरू होगा।

जैन पदक तालिका में सबसे आगे

जैन विश्वविद्यालय अब भी नौ स्वर्ण के साथ पदक तालिका में सबसे आगे चल रहा है। अब तक जीते गए कुल 18 पदकों में से प्रत्येक के नाम पांच रजत और चार कांस्य पदक भी हैं।

जीएनडीयू, क्राइस्ट डीम्ड विश्वविद्यालय और कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय चार-चार स्वर्ण के साथ उसका पीछा कर रहे हैं, जबकि पंजाब, बैंगलोर, जादवपुर, मानव रचना, अन्ना और मद्रास विश्वविद्यालय भी शीर्ष 10 में शामिल हैं।

ये भी पढ़ें : टेनिस के लीग मुकाबले पूरे, कल खेले जाएंगे सेमीफाइनल

ये भी पढ़ें : 10 मीटर एयर राइफल मिक्स में यूनिवर्सिटी ऑफ मद्रास को गोल्ड

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here