गौतम बुद्ध नगर/नई दिल्ली । कर्णी सिंह शूटिंग रेंज में चल रहे खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स 2022 में सोमवार को हुए निशानेबाजी प्रतियोगिता में व्यक्तिगत श्रेणी में 10 मीटर एयर राइफल (पुरुष) वर्ग में इंदिरा गांधी यूनिवर्सिटी की ओर से खेलते हुए कमलजीत ने गोल्ड मेडल जीता, जबकि 25 मीटर महिला वर्ग व्यक्तिगत श्रेणी में भारतीय यूनिवर्सिटी पुणे की ओर से खेलते हुए अभिनदया अशोक पाटिल ने स्वर्ण पदक जीता।
10 मीटर एयर पिस्टल मिक्स (पुरुष) वर्ग में पंजाब यूनिवर्सिटी के खिलाड़ी नम्बर वन पर रहते हुए अपनी झोली में गोल्ड मेडल डाला।
देश के विभिन्न हिस्सों के विभिन्न यूनिवर्सिटी की ओर से खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स, उत्तर प्रदेश 2022 में खेलने आये खिलाड़ियों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करते हुए व्यक्तिगत श्रेणी और समूह वर्ग में अपने अपने यूनिवर्सिटी का नाम रोशन करते हुए कई पदक हासिल किए।
कमलजीत ने 242.1 पाइंट हासिल कर गोल्ड मेडल प्राप्त किया, जबकि पंजाब के सरबजोत सिंह ने 239.1 पॉइंट प्राप्त कर सिल्वर मेडल हासिल किया।
तीसरे नंबर पर दिल्ली यूनिवर्सिटी स्पोर्ट्स काउंसिल के साहिल चौधरी रहे। साहिल ने 216.9 पॉइंट हासिल किये। इसके अलावा चौथे नंबर पर लवली पब्लिक यूनिवर्सिटी के अर्जुन सिंह चीमा, पांचवे नंबर पर दीपक नागपाल, छठे पोजिशन पर आदित्य मालरा, सातवें पर उदयवीर सिंह और आठवें स्थान पर हरदीप सिंह गिल रहे।
25 मीटर एयर पिस्टल महिला वर्ग में भरतीय यूनिवर्सिटी पुणे की अभिनदया अशोक पाटिल ने स्वर्ण पदक जीता। जबकि भारतीय यूनिवर्सिटी की निवेदिता वेलोर ने सिल्वर और एम एस यू सहारनपुर की नेहा ने कांस्य पदक जीता।
ये भी पढ़ें : एकल में यूनिवर्सिटी ऑफ कलकत्ता और ओवरआल पंजाब के खिलाड़ियों का जलवा
इसके अलावा मनू पारेख,गौरी शेरोन, देवांशी धामा, नैंसी सोलंकी और वृद्धि अमित गोर क्रमशः चौथे , पांचवे, छठे, सातवें और आठवें स्थान पर रहे। 10 मीटर एयर पिस्टल मिक्स (पुरुष) वर्ग में पहले स्थान पर पंजाब यूनिवर्सिटी (गोल्ड), महर्षि दयानंद यूनिवर्सिटी (सिल्वर), दिल्ली यूनिवर्सिटी स्पोर्ट्स काउंसिल (कांस्य) पदक प्राप्त किया
चौथे नंबर पर माँ शाकम्बरी यूनिवर्सिटी, पांचवे स्थान पर पंजाबी यूनिवर्सिटी, छठे नम्बर पर इंदिरा गांधी यूनिवर्सिटी, सातवें नंबर पर कुरुक्षेत्र यूनिवर्सिटी और आठवें स्थान पर विवेकानंद ग्लोबल यूनिवर्सिटी रहा।