गौतम बुद्ध नगर / नई दिल्ली। कर्णी सिंह शूटिंग रेंज में चल रहे खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स, उत्तर प्रदेश 2022 में गुरुनानक देव यूनिवर्सिटी, अमृतसर का प्रतिनिधित्व कर रहे गुरुनिहाल गरचा ने स्कीट शूटिंग में सिल्वर मेडल जीता है। इससे पहले उन्होंने 2018 में कोरिया में हुए वर्ल्ड चैंपियनशिप में कांस्य पदक जीता था। गुरुनिहाल की माने तो कांस्य पदक जीतने वाले वह पहले खिलाड़ी हैं।
रोज का मेहनत चाहिए, एक दिन में कुछ नही होगा, 9वीं क्लास से कर रहा हूं स्कीट शूटिंग
गुरुनिहाल गरचा अपने पिता जी के साथ शूटिंग रेंज पर जाते थे और वहीं से उनकी रुचि शूटिंग में जगी। वह बताते हैं कि उनके पिता अच्छे खिलाड़ी रहे हैं और जब गुरुनिहाल 9वीं में थे तो उन्होंने स्कीट शूटिंग शुरू कर दी। पापा के खिलाड़ी होने का प्रेसर उनके ऊपर काफी था, ओर यह प्रेशर उनके परिवार की ओर से कभी नहीं रहा।
खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स, उत्तर प्रदेश 2022 में स्कीट शूटिंग में सिल्वर मेडल जीता है
गुरुनिहाल के पास कई इंटरनेशनल मेडल है और भविष्य में ओलंपिक पदक जितना चाहते हैं। उनके हिसाब से प्रतियोगिता कोई भी हो खिलाड़ियों पर दबाव रहता ही है। वह खुश है कि उनके परिवार का माहौल खेलों का था जो उनको प्रोत्साहित करता रहा है। शॉट गन और स्कीट की तकनीक और आर्म में अंतर होता है इस लिए इन दोनों की तुलना ठीक नहीं है।