गांव से निकल कर निशानेबाजी की दुनियां में छाया अमन रावल

0
42

गौतम बुद्ध नगर/नई दिल्ली। हरियाणा के पानीपत के करीब एक छोटे से गांव के रहने वाले अमन रावल “खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स” में कुरुक्षेत्र यूनिवर्सिटी का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं।

2016 में शुरू हुआ सफर कांस्य पदक से होते हुए सिल्वर मेडल तक पहुंच गया

2016 में कॉलेज के शूटिंग रेंज में यूं ही निशानेबाजी को कॉलेज के कोच ने सराहा और प्रतियोगिता में हिस्सा लेने को बोला और उसमें बेहतरीन प्रदर्शन करने पर कोच ने इस खेल में आगे बढ़ने को कहा और इस तरह से अमन ने निशानेबाजी को कैरियर के तौर पर अपना लिया।

फिजिकल एजुकेशन की कर रहे हैं पढ़ाई

मध्यमवर्गीय परिवार से आने वाले अमन रावल ने पिछले साल के खेलो इंडिया में कांस्य पदक हासिल किया था और इस बार के खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स में 50 मीटर थ्री पोजीशन (टीम) में सिल्वर मेडल जीता है। इसके अलावा उन्होंने इसी खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स में 10 मीटर एयर राइफल के पुरुष वर्ग में भी भागीदारी कर रहे हैं।

खेलो इंडिया छोटे शहरों के बच्चों को उड़ान देने वाला है

अन्य तमाम खिलाड़ियों की तरह उनका का भी ख्वाब ओलम्पिक में पदक हासिल कर देश का नाम रोशन करने का है।
वह खेलो इंडिया को एक बेहतरीन स्किम मानते हैं। उन्होंने बताया कि यह प्लेटफार्म छोटे शहरों के बच्चों को उड़ान देने वाला है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here