गौतमबुद्ध नगर/नई दिल्ली। कर्णी सिंह शूटिंग रेंज में मंगलवार को हुए “खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स, उत्तर प्रदेश 2022” के स्कीट शूटिंग में महिला वर्ग और पुरुष वर्ग में गोल्ड और सिल्वर मेडल एक ही यूनिवर्सिटी के खिलाडिय़ों को मिला।
महिला और पुरुष वर्ग में दोनों यूनिवर्सिटी के खिलाड़ी रहे पहले और दूसरे स्थान पर
आज के विजयी खिलाड़ियों को उत्तर प्रदेश के राज्य मंत्री गिरीश चंद्र यादव ने ट्रॉफी देकर सम्मानित किया।
स्कीट पुरुष वर्ग में गुरुनानक देव यूनिवर्सिटी के अर्जुन ठाकुर ने गोल्ड मेडल जीता तो सिल्वर मेडल इसी यूनिवर्सिटी के गुरुनिहाल गरचा ने अपनी झोली में डाला। तीसरे स्थान पर पंजाब इंजीनियरिंग कॉलेज के भवतेग गिल रहे। उन्हें कांस्य पदक से संतोष करना पड़ा।
स्कीट शूटिंग महिला वर्ग में पंजाब यूनिवर्सिटी की परिनाज धालीवाल ने गोल्ड मेडल जीता तो दूसरे नम्बर पर इसी यूनिवर्सिटी की तलवीन गिल रही। तलवीन ने सिल्वर मेडल जीता। यूनिवर्सिटी ऑफ राजस्थान को कार्तिकी शक्तावत तीसरे स्थान पर रही और उन्हें कांस्य पदक मिला।
10 मीटर एयर पिस्टल में यूनिवर्सिटी ऑफ मद्रास ने जीता गोल्ड मेडल
वहीं दूसरी ओर 10 मीटर एयर पिस्टल में यूनिवर्सिटी ऑफ मद्रास की अल्लारसी एस. ने गोल्ड मेडल जीता। उन्होंने 238.9 पॉइंट हासिल किया , जबकि माँ शाकम्बरी यूनिवर्सिटी की भूमिका तोमर ने 237 पॉइंट हासिल कर दूसरे नम्बर पर रही। उन्हें सिल्वर मेडल मिला।
जबकि पंजाब यूनिवर्सिटी की मनु भाकेर ने 217.1 पॉइंट लेकर कांस्य पदक जीता।
10 मीटर एयर पिस्टल समूह में गुरुनानक देव यूनिवर्सिटी की देवांशी धामा, खुशी तोमर और देवांशी को गोल्ड मेडल मिला। महर्षि दयानंद यूनिवर्सिटी की भारती सिंह, साक्षी और शिखा नरवाल को सिल्वर मेडल मिला। चौधरी चरण सिंह यूनिवर्सिटी के पोषिका, बुलबुल सागर और हिमांशी कश्यप को कांस्य पदक मिला।