मुंबई : श्रेया नारायण डाक्टर राजेन्द्र प्रसाद की परपोती हैं, और पिछले बिहार विधानसभा चुनाव के दौरान उनके चुनाव लड़ने की खबर भी बहुत सुर्खियों में थीं। हालांकि, ये भी सच है कि श्रेया अपने राजनीतिक परिवार का जिक्र करने से बचती हैं।
उनका कहना है कि वो दिल्ली में थिएटर करने के बाद मुंबई आईं और कई साल एक्टिंग को दिए हैं, और इसमें उनकी फिल्मी कामयाबी या नाकामी से परिवार का कोई लेना देना नहीं है।
‘पार्ट टाइम जॉब’ में श्रेया के अपोजिट हेमंत माहौर हैं, जिन्हें हाईवे और फैंटम जैसी कई फिल्मों में काम किया है। फिल्म को राजेश कुमार जैन और नवीन किशोर ने प्रोड्यूस किया है।
राजेश जैन इससे पहले ब्लू माउंटेस जैसी फिल्म प्रोड्यूस कर चुके हैं, जिसमें रणवीर शौरी, ग्रेसी सिंह और राजपाल यादव मुख्य भूमिका में थे। इसके अलावा, फिल्म की क्रिएटिव प्रोड्यूसर बोइशाली सिन्हा हैं, जो राउडी राठौर और गब्बर इज बैक जैसी कई फिल्मों में आर्ट डायरेक्टर रह चुकी हैं।
ये भी पढ़ें : कान्स रेड कार्पेट : मिसेज यूनिवर्स ईस्ट का अंजलि फौगाट के लक्ज़री कॉउचर में डेब्यू