गौतमबुद्ध नगर/नई दिल्ली। साइकलिंग में राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान बना चुके पिता गुरप्रीत सिंह गिल की बेटी तलवीन गिल ने यहां कर्णी सिंह शूटिंग रेंज में चल रहे “खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स, उत्तर प्रदेश 2022″में स्कीट शूटिंग के व्यक्तिगत श्रेणी महिला वर्ग में सिल्वर मेडल जीता है लेकिन उन्हें अपने पिता के नाम के साथ देश का नाम रोशन करने के लिए ओलंपिक खेलों में न केवल हिस्सा लेना है बल्कि गोल्ड मेडल भी जितना है। वह पंजाब यूनिवर्सिटी की ओर से खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स, उत्तर प्रदेश 2022 में हिस्सा ले रही है।
पिता जी की वजह से एक्सपोज़ बहुत मिला है, अब अपने दम पर पहचान बनानी है
वह बताती है कि उन्हें एक्सपोज़ तो बचपन से ही पिता जी की वजह से मिल गया था लेकिन अब उन्हें अपने दम पर अपनी पहचान बनानी है। तलवीन ने 2017 से स्कीट खेलना शुरू किया और अब तक कई मेडल जीत चुकी है। वह बताती है कि उनके पिता जी चाहते थे कि मैं कोई खेल खेलूं। तब मैंने सोचा कि कौन सा गेम खेलना चाहिए जिससे मुझे ज्यादा एक्सपोज़ मिले। तब मैंने निशानेबाजी के बारे में सोचना शुरू किया और इसमें मैंने स्कीट खेलना चालू कर दिया। मुझे इसमे मजा आया और इस तरह से मेरी शुरुआत हुई।
साइकलिस्ट पिता की बेटी ने शूटिंग में जीता सिल्वर
मैं अब अपने दम पर और मेहनत के बदौलत अपनी एक अलग पहचान बनाना चाहती हूं। चुकी स्पोर्ट्स मेरे परिवार से जुड़ा हुआ है इसलिए मुझे पता है कि मुझे कितना मेहनत करना होगा, और उसे मैं कर रही हूं। मुझे ओलंपिक पदक जितना है। उसकी तैयारी अभी से मैने शुरू कर दी है। खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स, उत्तर प्रदेश 2022 के आयोजक उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से बेहतरीन इंतजाम किया गया है। रहने से लेकर खाने पीने तक कि व्यवस्था बेहतर है। एक तरह से कहूं तो नम्बर वन का इंतजाम है।