श्रीलंका, बांग्लादेश और अफगानिस्तान के हाइब्रिड मॉडल में आयोजन करने से मना करने के बाद पाकिस्तान के पास एशिया कप से बाहर जाने के अलावा और कोई रास्ता नहीं बचा. एशिया कप का आयोजन इस बार पाकिस्तान के पास था. सुरक्षा कारणों के चलते भारत ने पाकिस्तान जाने से मना किया है.
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने हाइब्रिड मोड में यानी की 3-4 मैच पाकिस्तान और बाकी के किसी और देश में आयोजित कराने की पेशकश की, श्रीलंका, बांग्लादेश और अफगानिस्तान राजी नहीं हुए. उन्होंने पाकिस्तान से बाहर अन्य किसी एशियाई देश को एशिया कप के आयोजन देने पर सहमति दी है.
पीसीबी अध्यक्ष नजम सेठी क्रिकेट मैनेजमेंट कमेटी के सदस्यों और सरकारी अधिकारियों के संपर्क में हैं. सेठी बोल रहे हैं कि पाकिस्तान में एशिया कप का कोई भी मैच नहीं हुआ. तो पाकिस्तान एशिया कप नहीं खेलेगा.
संभव है कि टूर्नामेंट की मेजबानी श्रीलंका में की जाये. पाकिस्तान के इस टूर्नामेंट में नहीं खेलने पर एशिया कप के प्रसारणकर्ता फिर से प्रसारण की शर्तें और कीमतें तय करेंगे.
ये भी पढ़ें : पिंक सिटी के सवाई मानसिंह इंडोर स्टेडियम में प्रीमियर हैंडबॉल लीग का होगा आगाज