लखनऊ। आगामी नेशनल कैडेट जूडो चैंपियनशिप में भाग लेने वाली उत्तर प्रदेश टीम के चयन के लिए कैडेट ओपेन स्टेट जूडो सलेक्शन ट्रायल 12 जून को सहारनपुर में होंगे। ट्रायल का आयोजन सहारनपुर के स्पोर्ट्स स्टेडियम में यूपी जूडो एसोसिएशन द्वारा किया जा रहा है।
इसमें 15 साल से अधिक और 18 साल से कम (साल सन् 2006, 2007 एवं 2008 में जन्म) के बालक व बालिका जूडो खिलाड़ी भाग ले सकते हैं।
ट्रायल में भाग लेने के इच्छुक खिलाड़ी दीपक कुमार गुप्ता से अपने जन्म प्रमाण पत्र, डॉक्टर द्वारा आयु सत्यापन प्रमाण पत्र (एवीटी) तथा आधार कार्ड सहित सहारनपुर स्पोर्ट्स स्टेडियम में संपर्क कर सकते है।
ये भी पढ़ें : राज्यपाल ने राजभवन के जूडो खिलाड़ियों की ड्रेस के लिए दिया चेक
यूपी जूडो एसोसिएशन की महासचिव श्रीमती आयशा मुनव्वर ने बताया कि इस ट्रायल के माध्यम से चयनित यूपी टीम 5 से 10 जुलाई तक तोरंगुलू (कर्नाटक) में आयोजित नेशनल कैडेट जूडो चैंपियनशिप में हिस्सा लेंगे।
इन भार वर्ग में होंगे ट्रायल
- महिला भारवर्गः
- 40 किग्रा से कम, 44 किग्रा से कम, 48 किग्रा से कम, 52 किग्रा से कम, 57 किग्रा कम, 63 किग्रा से कम, 70 किग्रा से कम, 70 किग्रा से ज्यादा
- पुरुष भार वर्गः
- 50 किग्रा से कम, 55 किग्रा से कम, 60 किग्रा से कम, 66 किग्रा से कम, 73 किग्रा से कम,
81 किग्रा से कम, 90 किग्रा से कम, 90 किग्रा से अधिक।