11 जून को वसई गौरव अवॉर्ड सीज़न 2 में शिरकत करेंगे टीटू वर्मा

0
72

मुंबई : बीते वर्ष से वी एस नेशन ने वसई तालुका को गौरांवित महसूस कराने वाली हस्तियों को सम्मान देने के लिए वसई गौरव अवार्ड का आरंभ किया था, जिसके तहत अलग अलग क्षेत्रों की 30 हस्तियों को इस प्रतिष्ठित अवॉर्ड से नवाजा गया। इस अवॉर्ड शो में फिल्म जगत की हस्तियां पहुंच कर चार चांद लगा देती है।

गत वर्ष जाने माने गीतकार सा रे गा मा के ज्यूरी मेंबर सुधाकर शर्मा, गायिका शोमा बैनर्जी, हिंदी साऊथ फिल्म स्टार मानसी प्रीतम, कॉमेडी स्टार जॉनी निर्मल सहित बहुत सारे सेलेब्रिटीस ने शिरकत की थी,

जबकि इस बार सीज़न 2 में टीटू वर्मा, गंगुबाई काठियावाड़ी, लाल सिंह चड्डा सहित कई दमदार फिल्मों तथा वेब सीरीज के साथ कुछ एड फिल्मों में भी टीटू ने कमाल किया है।

टीटू वर्मा के साथ इस शो में दामिनी फेम एक्टर व जी हॉरर शो की डराने वाली कहानियों के लेखक अश्विन कौशल, चुनरी फेम गीतकार, सा रे गा मा पा के ज्यूरी मेंबर सुधाकर शर्मा, रेपर हितेश्वर, इंटरनेशनल सूफी डांसर शिरीन फरीद, सुपर मॉडल अलीशा जोशी सहित कई सेलीब्रिटी इस अवॉर्ड शो के साक्षी बनेंगे।

वसई तालुका में पिछले 17 वर्षों से खबरों की दुनिया में अपनी अलग पहचान बनाने वाले वीएस नेशन (वसई सत्ता) के संपादक देवेंद्र खन्ना पत्रकारिता के साथ-साथ सामाजिक व सांस्कृतिक कार्यक्रमो की भी जान रहे है।

जग जाहिर है कि देवेन्द्र खन्ना वसई की प्रतिभाओं को आगे लाने का काम वर्षो से करते आ रहे है। ये सिंगिंग स्टार, डांसिंग स्टार जैसे कार्यक्रमों के साथ-साथ महिला दिन पर महिलाओं को सम्मान देने वाला नारी शक्ति सम्मान व एजुकेशन मेलो का का सफल आयोजन कर चुके है।

2021 से ये एक अलग तरह के एवरग्रीन ब्यूटी कॉन्टेस्ट का भी सफल आयोजन कर रहे है । जिसमें 30 से 70 साल तक की महिलाए भाग लेती है। इस शो में भाग लेने वाली महिलाओ को देवेंद्र खन्ना ने खाटू श्याम पर बने अलबम & शॉर्ट फिल्म बेटी आरोही में भी काम दिया ।

यहां हम बता दे कि बेटी आरोही को कई अवॉर्ड भी मिल चुके है और पहले ही महीने में इस फिल्म को 70 हजार लोगों ने देखा। ज्ञात हो इस शो में वसई के गौरव पुस्तिका का भी विमोचन किया जायेगा, जिसमें सभी अवार्डीज का प्रोफाइल इंटरव्यू होगा।

इस अवॉर्ड में रियल में समाज सेवा करने वाले समाज सेवको को , हर क्षेत्र में अपनी बेहतर सेवाएं देने वाले बैंक, बिल्डर, रियल एस्टेट एजेंट, डॉक्टर, बेकर, खेल, कला संस्कृति क्षेत्र में वसई का नाम रोशन करने वाले माउंटेनियर, पेंटर,कवि, लेखक, पत्रकार, एक्टर, एक्ट्रेस, डांसर,एंकर क्लासिकल डांसर, प्रोड्यूसर, डॉयरेक्टर, सिंगर, आदि को अवॉर्ड दिया जायेगा।

ये भी पढ़ें : IMODA एप जैसे ऑनलाइन पोर्टल की आने वाले समय में डिमांड : टीटू वर्मा 

इनके अलावा प्रोफेशनल्स अवॉर्ड में इंटीरियर डिजाइनर, फैशन डिजाइनर ( ब्यूटिक ), बॉडी डिजाइनर ( जिम ), हेयर स्टाइलिस्ट, मेकअप आर्टिस्ट, योगा एक्सपर्ट, फूड मेकर ( कैटरर ), इवेंट डिजाइनर (शादी पार्टीज ) वेल्थ प्लानर, एजुकेशनलिस्ट, योगा एक्सपर्ट, आदि को भी अवॉर्ड दिए जायेंगे।

ये समारोह वसई पश्चिम स्टेला स्थित ड्रीम्स एरेना बैंक्वेटस, स्टेला पेट्रोल पंप के पास होगा। अभी भी इस अवॉर्ड के लिए नॉमिनेशन जारी है, यदि आप भी स्वयं को मानते है वसई का गौरव तो आप 7276299885 पर अपनी जानकारी भेज सकते है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here