लखनऊ। भारतीय जूनियर पुरुष हॉकी टीम ने जूनियर पुरुष एशिया कप हॉकी टूर्नामेंट-2023 के फाइनल में पाकिस्तान को हरा कर लगातार चौथी बार खिताब जीता।
इस ऐतिहासिक जीत की शाहकार बनी भारतीय टीम में शामिल उत्तर प्रदेश के खिलाड़ियों उत्तम सिंह, विष्णुकांत सिंह, शारदानंद तिवारी व आमिर अली को वापसी के बाद केडी सिंह बाबू स्टेडियम के सभागार में आयोजित एक समारोह में सम्मानित किया गया।
इस दौरान अपर मुख्य सचिव (खेल) डा.नवनीत सहगल और खेल निदेशक डा.आरपी सिंह ने खुद इन खिलाड़ियों की अगवानी करते हुए इन सभी का माल्यार्पण करते हुए व अंगवस्त्र पहनाकर सम्मानित किया। इसके चलते केडी सिंह बाबू स्टेडियम आज पूरी तरह से हॉकी के रंग नजर आया।
सम्मान समारोह में नेशनल हॉकी चैंपियनशिप खेलने के लिये राउरकेला गये हुए आमिर अली शामिल नहीं हो सके। उनकी जगह पर पिता तस्सवुर अली इस कार्यक्रम में शामिल हुये।
इस दौरान शारदानंद के साथ दर्शक दीर्घा में बैठे उनके पिता गंगा प्रसाद तिवारी को भी अधिकारियों ने सम्मानित करते हुए फूल-मालाएं पहनाई।
इस अवसर पर उपनिदेशक खेल एसएसमिश्रा, , क्षेत्रीय क्रीड़ाधिकारी लखनऊ अजय कुमार सेठी, क्रीड़ाधिकारीअनिल कुमार, लखनऊ हॉकी के सचिव अविनाश श्रीवास्तव, अंतर्राष्ट्रीय हॉकी खिलाड़ी रजनीश मिश्रा व श्रीमती रंजना गुप्ता, विवेक सोनी, राजेश कुमार गौड़ , उपक्रीड़ाधिकारी एवं अन्य मौजूद थे।
इस टूर्नामेंट में भारतीय जूनियर पुरुष हॉकी टीम के कप्तान साई सेंटर लखनऊ में ट्रेनिंग करने वाले उत्तम सिंह थे। इस टीम में शामिल आमिर अली मोपेड मैकेनिक के बेटे है। टीम में होमगार्ड के बेटे शारदानंद तिवारी और लखनऊ स्पोर्ट्स हास्टल के पूर्व खिलाड़ी विष्णुकांत भी शामिल रहे।
ये भी पढ़ें : भारतीय महिला हैंडबॉल टीम पहुंची कजाखिस्तान, सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन का इरादा
सम्मानित होने वाले खिलाड़ियों को प्रदेश सरकार की ओर से 3-3 लाख रुपये की धनराशि प्रदान की जायेगी। 20 जून को एक अन्य समारोह में यह धनराशि इन खिलाड़ियों को सौंपी जायेगी।