उत्तर प्रदेश ताइक्वांडो के अध्यक्ष पद से डा.सैयद रफत जुबैर रिजवी का इस्तीफा

0
101

लखनऊ : पूर्व अंतर्राष्ट्रीय ताइक्वांडो खिलाड़ी डा.सैयद रफत जुबैर रिजवी ने उत्तर प्रदेश ताइक्वांडो के अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने अपना इस्तीफा इंडिया ताइक्वांडो के अध्यक्ष नामदेव शिरगांवकर को भेजा है।

उन्होंने अपने पत्र में लिखा कि यह अब सर्वविदित है कि भारत सरकार और भारतीय ओलंपिक संघ (आईओए) ने देश में ताइक्वांडो खेल के विधायी निकाय के रुप में ताइक्वांडो फेडरेशन आफ इंडिया (टीएफआई) को मान्यता दे दी है।

डा.सैयद रफत जुबैर रिजवी ने पत्र में लिखा कि वर्तमान में मै लखनऊ ओलंपिक संघ के महासचिव ओर उत्तर प्रदेश ओलंपिक संघ के कोषाध्यक्ष पद पर कार्यरत हू।

ये भी पढ़ें : डा. नवनीत सहगल और खेल निदेशक डा. आरपी सिंह को मिला खेल योद्धा सम्मान

अत : इस तथ्य को देखते हुए मेरा एक समानांतर संगठन इंडिया ताइक्वांडो से संबद्ध उत्तर प्रदेश यूपी ताइक्वांडो के अध्यक्ष पद पर बने रहना नैतिक रुप से अनुचित होगा। अत: मैं उत्तर प्रदेश ताइक्वांडो के अध्यक्ष पद से तत्काल प्रभाव से इस्तीफा देता हूं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here