राजनाथ सिंह ने निर्माण कार्य दिसम्बर के दूसरे सप्ताह तक पूरा करने के दिए निर्देश

0
61

भारत के रक्षामंत्री एवं सासद लखनऊ श्री राजनाथ सिंह जी द्वारा अपने लखनऊ प्रवास के दौरान  कालीदास मार्ग आवारा पर लखनऊ में उनके द्वारा स्वीकृत कराई गयी और कियान्वयन की जा रही विभिन्न विभागों की परियोजनाओं की उच्च स्तरीय समीक्षा की गयी।

आज की समीक्षा बैठक में पूर्वोत्तर रेलवे के डिवीजनल मैनेजर एडीआरएम, पूर्वोत्तर रेलवे मुख्यालय गोरखपुर, परियोजना प्रमुख रेल लैण्ड डेवलेपमेंट अथारिटी (आयएलडीए) और उत्तर रेलवे के डीआरए एवं एडीआरएमा उपस्थित हुए।

इसके अतिरिक्त राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) के चीफ जनरल मैनेजर, परियोजना प्रबन्धक एनएचएआई लखनऊ रीजनल आफीसर एनएचएआई लखनऊ उपस्थित हुए।

इनके अतिरिक्त सांसद की ओर से रेलवे परियोजनाओं के अधिकारियों से समन्वय कार्य देखने वाले जितेन्द्र सिंह, रक्षामंत्री के ओएसडी केपी सिंह, मुकेश शर्मा एमएलसी एवं नगर अध्यक्ष भाजपा सांसद प्रतिनिधि दिवाकर त्रिपाठी, मुख्य प्रभारी जनसम्पर्क राघवेन्द्र शुक्ल भी सम्मिलित हुए।

 लखनऊ सांसद ने लखनऊ में निर्माणाधीन परियोजनाओं के निर्माण की समीक्षा की

सांसद जी द्वारा पूर्वोत्तर रेलवे के अधिकारियों से रेलवे टर्मिनस ला निर्माण पूर्ण हो जाने की सम्भावित तिथि की जानकारी चाही गयी उनके द्वारा बताया गया कि रेलवे प्लेटफार्म, स्टेशन बिल्डिंग और विभूतिखण्ड की और से प्रवेश का कार्य काफी पूरा हो चुका है।

रेल स्टेशन वाशिंग लाइन और दो अतिरिक्त प्लेटफार्म का निर्माण पूरा हो चुका है। स्टेशन में प्रवेश हेतु माल बिल्डिंग का स्ट्रक्चर पूरा हो चुका है। अब एप्रोच फ्लाईजीवर का निर्माण प्रारम्भ किया जा रहा है।

रेल यात्रियों की टिकट और आरक्षण सम्बन्धी जानकारियों के लिए अति आधुनिक प्रणाली लगाई जा रही है और समस्त कार्य पूरे करके विभूतिखण्ड की ओर से प्रवेश और नई स्टेशन बिल्डिंग के संचालन आदि का कार्य दिसम्बर तक पूरा हो जायेगा।

डीआरएम उत्तर रेलवे  सारा ने रक्षामंत्री को अवगत कराया कि लखनऊ में लगभग एक दर्जन रेल कासिगों पर सुरक्षा की दृष्टि से रेल ओवरब्रिज / अण्डरपास का निर्माण करा दिया गया है और खरगापुर तथा भरवारा और सदर कैट में रेल ओवरब्रिज / अण्डरपास निर्माण हेतु परियोजना बनाई जा रही हैं।

आलगनगर सेटेलाइट स्टेशन में स्टेशन बिल्डिंग और प्लेटफार्म बढ़ाने का काम पूर्ण हो चुका है। लिफ्ट और एस्केलेटर का कार्य सितम्बर अक्टूबर तक पूर्ण हो जायेगा और इसके साथ ही लोकार्पण करा दिया जायेगा।

महत्वपूर्ण यात्री गाड़ियों के यहां रुककर यात्रियों के चढ़ने और उतरने की सुविधा उपलब्ध हो जायेगी और उन्हें चारबाग रेलवे स्टेशन नहीं आना पड़ेगा।

श्री सारा ने यह भी बताया कि अतिरिक्त यात्री स्टेशन विकसित करने की भारत सरकार के कार्यक्रम के अन्तर्गत उत्तरठिया रेलवे स्टेशन को विकसित करके गाड़ियों के रुकने और चढ़न उतरने की सुविधा विकसित की जा रही है इसके ऊपर एक रेल ओवरब्रिज निर्माण करके लोकार्पित किया जा चुका है और संचालित हो रहा है।

सुझाव दिया गया कि कृष्णानगर सरोजनीनगर बंपरा बनी का विस्तृत क्षेत्र डिफेन्सर औद्योगिक इकाइयों के आने और आउटर रिंग रोड निकट भविष्य में पूर्ण हो जाने पर एक बड़ी आबादी हेतु यात्री रेल गाडियों के वहां ठहरने की व्यवस्था की जाय।

चारबाग रेल स्टेशन के समन्वय डीआरएम ने बताया कि लिफ्ट और एस्केलेटर तथा ‘कॉनकोर्स’ निर्मााण का कार्य पूरा हो गया है और अवशेष आधुनिक सुविधाओं हेतु कार्य प्रगति पर है।

एनएचएआई के परियोजना प्रबन्धक चौरसिया ने बताया कि आउटर रिंग रोड के सुल्तानपुर रोड से लेकर कानपुर रोड सेक्शन के बीच में केवल दो स्थानों पर रेल ओवरब्रिज का कार्य अभी आशिक रूप से बकाया है।

ये भी पढ़ें : मजबूत और आत्मनिर्भर सैन्य शक्ति एक संप्रभु राष्ट्र की रीढ़ : राजनाथ सिंह

उसके ऊपर से गुजरने वाली हाइटेन्सन लाइन हटाई जा रही है जो जुलाई में पूरी तर जायेगी और अगस्त माह में ब्रिज का अवशेष कार्य पूरा करके सुल्तापुर रोड से कानपुर रोड 20 किमीच का सेक्शन पूरी तरह तैयार हो जायेगा।

आगरा एक्सप्रेस ये से हरदोई रोड होते हुए सीतापुर रोड तक ब्रिजों पर स्टील तथा कंक्रीट गर्डर चढ़ाये जा रहे है और दिसम्बर माह तक इस सेक्शन का भी कार्य पूरा हो जायेगा।

भूतल परिवहन मंत्रालय द्वारा स्वीकृत 2 किमी लम्बे खुर्रमनगर फ्लाईओवर के निर्माण प्रगति का विवरण देते हुए मुख्य अभियन्ता लोनिवि नेशनल हाइवे डिवीजन द्वारा बताया गया कि काफी हिस्से से निर्माण पूर्ण हो चुका है।

सेक्टर 25 चौराहे पर स्टील के गर्डर तैयार हैं उन्हें शीघ्र ही बढ़ाकर स्लैब डालने का कार्य प्रारम्भ किया जायेगा और कल्याणपुर तथा आसपास की कालोनी के निवासियों के विशेष अनुरोध पर लगभग 200 मीटर लम्बाई बढ़ाने की जो अतिरिक्त स्वीकृति बाद में प्राप्त हुई थी।

उसपर अब कार्य किया जा रहा है। मंत्री राजनाथ सिंह ने अपेक्षा की कि 25 दिसम्बर तक इसे हरहाल में पूरा कर लिया जाए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here