अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर एमिकस एकेडमी विद्यालय के बच्चों ने रिवरफ्रंट पार्क में योगाभ्यास किया एवं योगासन की विभिन्न मुद्राओं में मनमोहक फॉरमेशन बनाकर सबका दिल जीता। इस अवसर पर लखनऊ योग स्पोर्ट्स एसोसिएशन के सचिव महेश लाल मुख्य अतिथि थे।
श्री महेश लाल ने बच्चों के परफॉर्मेंस की सराहना करते हुए उन्हें योग से होने वाले लाभ के बारे में बताया एवं इस अवसर पर विद्यालय के प्रबंधक अनवर हुसैन ने बच्चों को प्रतिदिन योगाभ्यास करने की सलाह दी।
उन्होंने कहा कि प्रतिदिन योगा का अभ्यास करने से ही शरीर को निरोग रखा जा सकता है l विद्यालय के उप प्रबंधक रजा हुसैन ने बच्चों को संबोधित करते हुए योग के विभिन्न आसन के बारे में जानकारी देते हुए उनकी प्रस्तुति की सराहना की एवं उनके उज्जवल भविष्य की कामना की l
ये भी पढ़ें : यूनिटी कालेज में योग दिवस, हाकी खिलाड़ी मुमताज़ ख़ान भी रही मौजूद
योगाभ्यास की शुरुआत सूर्य नमस्कार की हुई तथा इसमें बच्चों ने ताड़ासन ,हलासन , चक्रासन , प्राणायाम आदि का प्रदर्शन किया l इस अवसर पर लखनऊ योग स्पोर्ट्स एसोसिएशन के ट्रेनर सुरेश ने बच्चों को योगासन की विभिन्न मुद्राओं के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी दी l