महिला हैंडबॉल चैंपियनशिप : टी स्पोर्ट्स इंडिया क्लब ने जीता कांस्य पदक

0
58

जयपुर : अलमाटी (कज़ाक़िस्तान) में 14 से 20 जून तक खेली गई छठीं एशियन महिला क्लब लीग हैंडबॉल चैंपियनशिप में भारत का प्रतिनिधित्व करते हुए टी स्पोर्ट्स इंडिया क्लब की टीम ने कांस्य पदक जीता। अंतिम लीग मैच में टी स्पोर्ट्स इंडिया क्लब ने मेजबान कज़ाकिस्तान को 39-25 से हराकर कांस्य पदक जीता।

भारत की किसी महिला टीम ने इतिहास में पहली बार एशियन महिला क्लब लीग चैंपियनशिप में कांस्य पदक जीता। प्रतियोगिता में टी स्पोर्ट्स इंडिया क्लब की उपकप्तान मेनिका को सर्वश्रेष्ठ पीवट प्लेयर चुना गया।

गुरुवार को टी स्पोर्ट्स इंडिया क्लब टीम के जयपुर पहुँचने पर ब्लू स्पोर्ट्स एंटरटेनमेंट के चेयरमैन अजय डाटा, अध्यक्ष अभिनव बांठिया, निदेशक विवेक लोढ़ा, हैंडबॉल एसोसिएशन इंडिया के कार्यकारी निदेशक डा. आनन्देश्वर पांडेय, कोषाध्यक्ष डा. तेजराज सिंह ने स्वागत किया एवं हार्दिक बधाई दी और आगामी टूर्नामेंट्स के लिये अपनी शुभकामनाएं दी।

इस अवसर पर हैंडबॉल एसोसिएशन इंडिया के कार्यकारी निदेशक डा.आनन्देश्वर पाण्डेय ने बताया कि भारतीय खिलाड़ी पिछले काफी अरसे से अंतर्राष्ट्रीय क्षितिज पर शानदार प्रदर्शन कर रहे है और इस टूर्नामेंट में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर अपनी छाप छोड़ने में कामयाब रही।

टी स्पोर्ट्स इंडिया क्लब महिला हैंडबॉल टीम: निधि शर्मा (कप्तान), मेनिका (उपकप्तान), मिताली शर्मा, दीक्षा कुमारी, प्रियंका ठाकुर, खुशबू आचार्य, रेखा, ज्योति मीणा, एरंता मीणा, अक्षया, अक्सा सनी, शालिनी ठाकुर, आशा रानी, भावना।

आफिशियल :- मुख्य कोच : सचिन चौधरी, कोच : साइरिल डिसूजा, मैनेजर : शिवबचन प्रजापति, असिस्टेंट मैनेजर : अजय कुमार जायसवाल, हेड ऑफ डेलीगेशन : डा.आनन्देश्वर पांडेय

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here