लाल्थाजुआला एच. व रुज़ुआला रामू अंडर-17 सिंगल्स बने विजेता

0
59

लखनऊ। योनेक्स सनराइज ऑल इंडिया सब जूनियर रैंकिंग (बालक व बालिका अंडर -15 और अंडर-17) बैडमिंटन टूर्नामेंट- 2023 में अंडर-17 सिंगल्स में छठीं वरीय मिजोरम के लाल्थाजुआला एच. ने बालक वर्ग व कर्नाटक की शीर्ष वरीय रुज़ुआला रामू ने बालिका वर्ग का खिताब जीता।

अंडर-15 सिंगल्स में प्रतीक कोंडोलिया व शीर्ष वरीय आदर्शिनी ने जीते खिताब

बीबीडी यूपी बैडमिंटन अकादमी में संपन्न टूर्नामेंट में बालक अंडर-15 सिंगल्स में कर्नाटक के शीर्ष वरीय प्रतीक कोंडोलिया व बालिका अंडर-15 सिंगल्स में तमिलनाडु की शीर्ष वरीय आदर्शिनी श्री एनबी चैंपियन बने। बालक अंडर-17 सिंगल्स के फाइनल में छठीं वरीय मिजोरम के लाल्थाजुआला एच. ने 13वीं वरीय तेलंगाना के प्रणव राम एन. को सीधे गेम में 21-16, 21-16 से हराया।

योनेक्स सनराइज आल इंडिया सब जूनियर रैंकिंग बैडमिंटन टूर्नामेंट

बालिका अंडर-17 सिंगल्स के फाइनल में कर्नाटक की शीर्ष वरीय रुज़ुआला रामू ने गुजरात की 15वीं वरीय अनेरी कोटक को तीन गेम तक चले मुकाबले में पिछड़ने के बाद वापसी करते हुए 16-21, 22-20, 21-18 से हराकर चैंपियन बनी।

बालक अंडर-15 सिंगल्स के फाइनल में कर्नाटक के शीर्ष वरीय प्रतीक कोंडोलिया ने उत्तराखंड के तीसरी वरीय निश्चल चांद को 21-12, 21-11 से हराया। बालिका अंडर-15 सिंगल्स के फाइनल में तमिलनाडु की शीर्ष वरीय आदर्शिनी श्री एनबी ने कर्नाटक की 15वीं वरीय सुहीना राय को 21-19, 21-15 से हराया।

टूर्नामेंट में खेले गए मिक्स डबल्स अंडर-17 फाइनल में बीआर एरीजेला व प्रगति परीदा ने शीर्ष वरीय विश्व तेज व विशाखा टोप्पो (आंध्र प्रदेश व ओडिशा) को 21-13, 21-15, 21-14 से और मिक्स डबल्स अंडर-15 फाइनल में दूसरी वरीय जे.काजला व ए.पुनेरा (राजस्थान व उत्तराखंड) ने आसाम की शीर्ष वरीय बी.चांगमेई व एस.हजारिका को 21-18, 21-15 से हराकर उलटफेर भरी जीत के साथ विजेता ट्राफी जीती।

अन्य फाइनल मुकाबलों में बालिका अंडर-17 डबल्स में तीसरी वरीय ओडिशा की प्रगति परीदा व विशाखा टोप्पो ने सातवीं वरीय तमिलनाडु की प्रकृति भारत व यू.रेशिका को 21-10, 21-13 से, बालिका डबल्स अंडर-15 में उत्तराखंड की तीसरी वरीय पीहू नेगी व गायत्री रावत ने तमिलनाडु की दूसरी वरीय अनन्या व अधीरा राजकुमार को 21-12, 21-17 से,

बालक डबल्स अंडर-17 में आंध्र प्रदेश के शीर्ष वरीय बी.एरीजेला व विश्व तेज गोब्बुरु ने दिल्ली के तीसरी वरीय भव्य छाबड़ा व परम चौधरी को 21-18, 21-17 से और बालक डबल्स अंडर-15 में शीर्ष वरीय महाराष्ट्र के शीर्ष वरीय ए.बिराजदार व ए.विराजदार ने दूसरी वरीय मलास्वमहुला व महेंद्र (मिजोरम व आंध्र प्रदेश) को 21-17, 24-26, 22-20 से हराया।

ये भी पढ़ें : अंडर-17 सिंगल्स के प्री क्वार्टर फाइनल में यूपी के प्रभास कुमार कुशवाहा

प्रतियोगिता का पुरस्कार वितरण जेपीएस राठौर (सहकारिता मंत्री, उत्तर प्रदेश) विराज सागर दास (चेयरमैन, यूपीबीए), डा. नवनीत सहगल (आईएएस, अपर मुख्य सचिव खेल), डा.आरपी सिंह (खेल निदेशक, यूपी), आरिज सिद्दीकी (सीईओ, पेटीएम), संदीप हेबले (पर्यवेक्षक बाई) ने पुरस्कार वितरित कर सम्मानित किया। इस अवसर पर खिलाड़ियों के मध्य 6 लाख रुपए की नगद पुरस्कार राशि का वितरण किया गया।

इस अवसर पर डा. सुधर्मा सिंह (सचिव उत्तर प्रदेश बैडमिंटन संघ), अरूण कक्कड़ (उपाध्यक्ष उत्तर प्रदेश बैडमिंटन संघ), जिला बैडमिंटन संघ के सचिव अनिल ध्यानी, राजेश सक्सेना, देवेंद्र कौशल (पूर्व साई कोच), डा.योगेश शेट्टी व अन्य मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here