जल्द दर्शकों के बीच आएगी भंसाली की म्यूजिकल फिल्म ‘बैजू बावरा’

0
61
फोटो साभार : गूगल

नई दिल्ली: भव्य फिल्म बनाने के लिए संजय लीला भंसाली लोगों के बीच मशहूर है. उनकी फिल्मों की कहानी अलग होने के साथ मधुर गाने भी होते हैं जो दर्शकों पर अलग ही छाप छोड़ते हैं. उनकी फिल्म ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ को काफी प्यार मिला था. उनकी आने वाली फिल्म ‘बैजू बावरा’ के लिए बेताब है.

एक मनोरंजन साइट की एक रिपोर्ट में सूत्रों का हवाला देकर बताया गया है कि, ‘बैजू बावरा’ के साथ भंसाली अपना म्यूजिकल जादू चलाने के लिए तैयार हैं. फिल्म में संगीत के साथ कलाकारों का शानदार काम भी नजर आएगा, जो अब तक नहीं देखा गया होगा. इस फिल्म से भंसाली दर्शक पर छा जाएंगे क्योंकि इसमें एक अलग ही लेवल के म्यूजिक देने की बातें हो रही हैं.

वही बोला जा रहा है कि भंसाली की ये फिल्म भारतीय सिनेमा की सबसे बड़ी म्यूजिकल फिल्म साबित होगी. रिपोर्ट्स के अनुसार, ‘बैजू बावरा’ में गायकों की स्टोरी देखने को मिलेगी. फिल्म की कहानी म्यूजिक के इर्द-गिर्द घूमती है और भंसाली इस विषय को अपनी पूरी क्षमता के साथ एक्सप्लोर करने की उम्मीद करते हैं.

यह भंसाली के करियर की सबसे बड़ी फिल्म है, जिसकी वह पिछले 20 वर्ष से तैयारी कर रहे हैं. चार साल पहले 2019 में भंसाली ने दिवाली के मौके पर ‘बैजू बावरा’ की घोषणा की थी.

फिल्म के ऐलान के साथ ही मुख्य भूमिका निभाने के लिए आलिया भट्ट और रणवीर सिंह के नाम काफी चर्चा में रहे, किसी के नाम की भी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है. रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म की कहानी 1952 में रिलीज हुई फिल्म ‘बैजू बावरा’ पर बेस्ड होगी, जो एक म्यूजिकल ड्रामा थी. मीना कुमारी, भारत भूषण की इस फिल्म का निर्देशन विजय भट्ट ने किया था.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here