हमेशा के लिए ठंडे बस्ते में गई फिल्म द इम्मोर्टल अश्वत्थामा

0
64
फोटो साभार : गूगल

द इम्मोर्टल अश्वत्थामा काफी लंबे टाइम से प्री-प्रोडक्शन में ही अटकी पड़ी है। इस फिल्म का ऐलान कोरोना काल में विक्की कौशल के साथ हुआ था। उरी हिट होने के बाद आदित्य-विक्की ने दोबारा साथ में काम करने का फैसला किया था, बजट इश्यू की वजह से ये मूवी फ्लोर पर जा ही नहीं पायी।

इस फिल्म को पहले रॉनी स्क्रूवाला प्रोड्यूस करने वाले थे। निर्देशक आदित्य धर ने जियो सिनेमा का रुख किया, जो इस मूवी को प्रोड्यूस करने वाला था। जियो सिनेमा ने बस एक शर्त रखी थी कि आदित्य को लीड एक्टर के रूप में कोई बैंकेबल स्टार लेना होगा ताकि द द इम्मोर्टल अश्वत्थामा का खर्चा रिकवर करने में परेशानी न आए।

आदित्य ने साउथ स्टार अल्लू अर्जुन से बात की, जो इस प्रोजेक्ट के लिए एक्साइटेड थे। हालांकि आदिपुरुष का हाल देखकर उन्होंने द द इम्मोर्टल अश्वत्थामा जैसी फैंसी ड्रामा न करने का फैसला लिया है। कोरोना काल खत्म होने के बाद लगातार फ्लॉप होती बॉलीवुड मूवीज को देखकर उन्होंने इस प्रोजेक्ट से अपने हाथ पीछे खींच लिए।

लेटेस्ट रिपोर्ट्स की मानें तो अल्लू अर्जुन ने आदिपुरुष का खराब प्रदर्शन देखकर फैसला लिया है कि वो द इम्मोर्टल अश्वत्थामा में काम नहीं करेंगे। अल्लू अर्जुन के इस फैसले के बाद द द इम्मोर्टल अश्वत्थामा हमेशा के लिए ठंडे बस्ते में चली गई है।

ट्रेड पंडितों की मानें तो द द इम्मोर्टल अश्वत्थामा कभी फ्लोर पर नहीं जाएगी क्योंकि कोई भी बड़ा एक्टर काम नहीं करना चाहता है और बिना बड़े एक्टर के निर्माता इस मेगा बजट मूवी को फ्लोर पर ले जाने के इच्छुक नहीं हैं।

ऐसे में अब निगाह होगी आदित्य धर के अगले अगला कदम पर, क्या वो द द इम्मोर्टल अश्वत्थामा के लिए नया स्टार तलाशेंगे या किसी दूसरे विषय पर मूवी बनाएंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here