असहायों की मदद कर मुरलीधर आहूजा ने मनाया जन्मदिन

0
55

लखनऊ। शहर के समाजसेवियों ने मेडिकल कालेज में गरीब असहायों को भोजन कराया। निशुल्क मेडिकल कैंप लगाया और बच्चों को स्टेशनरी बांटकर रैन बसेरे का शुभारंभ किया। लखनऊ के वरिष्ठ समाजसेवी मुरलीधर आहूजा ने अपने जन्मदिन 5 जुलाई के दिन असहायों के बीच मनाया।

विजयश्री फाउंडेशन के सरंक्षक मुरलीधर अपने जन्मदिवस को हर वर्ष ‘सेवाभाव दिवस’ के रूप में मनाते हैं। सुबह आशियाना परिवार की ओर से उन्होंने लोकबंधु चिकित्सालय में रोगियों को फल बांटे, शिवशांति आश्रम में बुजुर्गों सेवा सत्संग और प्रसाद वितरित किया।

विभिन्न संस्थाओं के पदाधिकारियों ने भी की सेवा

देवपुर सिंधी कॉलोनी पारा में डॉ आदर्श त्रिपाठी,डॉ अनुज मौर्य,डॉ नीतू सिंह,डॉ शिवांगी, डॉ राधेश्याम,डॉ नेहा की निगरानी में निशुल्क मेडिकल कैंप में निशुल्क समान्य जांच, खून, आंख् व दांत की जांच कर परामर्श व दवाएं दीं गईं। पैन कार्ड, आधार कार्ड, आयुष्मान कार्ड, तथा वृद्धावस्था तथा विधवा पेंशन का रजिस्ट्रेशन भी निशुल्क किया गया।

मुरलीधर आहूजा ने मेडिकल कॉलेज में प्रसादम सेवा केंद्र में फूड मैन विशाल सिंह की मौजूदगी में तीमारदारों को भोजन परोसा। ज़रूरतमंदो के लिए संत अमर शहीद संत कंवर राम (रैन बसेरे) का फीता काटकर आहूजा परिवार ने उद्घाटन किया।

ये भी पढ़ें : गुरु पूर्णिमा पर संगीत गुरु सम्मानित, जमे शास्त्रीय संगीत के रंग

शाम को निशक्त बच्चों को कॉपी,किताब,पुस्तक,पेंसिल आदि उपलब्ध कराई। इस अवसर पर नानक चंद लखमानी,वासुदेव चावला,राजूअजीज सिद्दीकी,अब्दुल वहीद,मुर्तुजा अली,जुबैर अहमद,तौसीफ हुसैन, नवाब मुराद, शहजादे कलीम,आबिद अली,आरिफ़ मुकीम,महेश दीक्षित आदि ने मुरलीधर आहूजा को जन्मदिन की बधाई दी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here