बॉक्स ऑफिस पर आदिपुरुष फ्लॉप, मेकर्स को हुआ करोड़ों का नुकसान

0
60
फोटो साभार : गूगल

नई दिल्ली : 16 जून को सिनेमाघरों में रिलीज हुई ‘आदिपुरुष’ बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप हो गई है। फैन्स को आदिपुरुष का बेसब्री से इंतजार था। फिल्म में दिखाए गए सीन्स और बोले गए डायलॉग्स ने फैन्स की एक्साइटमेंट खत्म कर दी।

पहले दिन 86.75 करोड़ रुपये की ओपनिंग लेने वाली यह फिल्म आज के दिन में एक करोड़ रुपये तक नहीं कमा पा रही है।  एक न्यूज़ चैनल की रिपोर्ट में यह दावा किया जा रहा है कि ‘आदिपुरुष’ के फ्लॉप होने के चलते फिल्म के प्रोड्यूसर्स को तकरीबन 25 करोड़ रुपये का घाटा हुआ है।

यदि उन्होंने समय रहते सैटेलाइट और म्यूजिक राइट्स नहीं बेचे होते तो नुकसान का यह आंकड़ा इससे भी अधिक हो सकता था। रिपोर्ट में यह भी बोला जा जा रहा है कि टी-सीरीज के मनोज मुंतशिर के साथ मतभेद चल रहे हैं। टी-सीरीज का मानना है कि फिल्म के डायलॉग राइटर मनोज मुंतशिर ने यदि इंटरव्यूज में विवादित बयान न दिए होते तो फिल्म का कलेक्शन इतनी तेजी से नहीं गिरता।

हालांकि, अब तक आधिकारिक तौर पर इस तरह की कोई भी खबर सामने नहीं आई है। यही वजह है कि 500 करोड़ रुपये के बजट में बनी इस फिल्म के मेकर्स को करोड़ों रुपयों का नुकसान झेलना पड़ रहा है।

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो ‘आदिपुरुष’ को 500 करोड़ रुपये के बजट में तैयार किया गया और इस फिल्म ने भारतीय बॉक्स ऑफिस पर तकरीबन 290 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया। वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस की बात करें तो फिल्म 20 दिन में दुनिया भर के बॉक्स ऑफिस से करीब 390 करोड़ रुपये की कमाई की है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here