12वीं नेशनल वोवीनाम चैंपियनशिप में यूपी उपविजेता

0
51

लखनऊ। उत्तर प्रदेश ने गत 29 जून से 2 जुलाई तक हैदराबाद में आयोजित 12वीं नेशनल वोवीनाम चैंपियनशिप में दूसरा स्थान हासिल किया। इस चैंपियनशिप में सीनियर पुरुष में यूपी के अक्षत बाजपेई सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी और सब जूनियर बालक में संस्कार तिवारी सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुने गए।

चैंपियनशिप के महिला वर्ग में यूपी से रिधिमा रस्तोगी, अनन्या शुक्ला, मानसी गौतम ,रागिनी गौतम, आशियाना मनीषी ने स्वर्ण, अधित्री, आस्था ने रजत व आरजू ने कांस्य पदक जीता।

ये भी पढ़ें : प्रत्यूष रत्न पांडेय को वोवीनाम में 6 डैन ब्लैक बेल्ट की उपाधि 

दूसरी ओर पुरुषों में रुद्रांश साहू, संस्कार तिवारी, अनंत तिवारी, सुमित नामदेव, सूरज यादव, अक्षत बाजपेई, आर्यन टंडन, पुनीत मनीषी, सीतांशु दीक्षित, आलोक मिश्रा, अंकित चौरसिया, आयुष यादव, गुलशन राज, अनुज यादव, सूर्या प्रताप, सक्षम तिवारी, हर्ष निगम, अभ्यास निगम, अनुकल्प साहू, राजाराम, युवराज व अमन कुशवाहा ने स्वर्ण जीता। हम्माद, कौस्तुभ, अनसब बिन, ऋषि को कांस्य पदक मिले।

प्रतियोगिता के समापन पर वोवीनाम एसोसिएशन ऑफ इंडिया के अध्यक्ष डॉ विष्णु सहाय तथा महासचिव प्रत्यूष रत्न पांडेय ने बताया कि इस चैंपियनशिप में पहला व दूसरा स्थान हासिल करने वाले खिलाड़ियों का राष्ट्रीय कैंप के लिए चयन कर लिया गया है। इस कैंप के माध्यम से नवंबर 2023 में होने वाली वर्ल्ड वोवीनाम चैंपियनशिप के लिए भारतीय टीम का चयन किया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here