लखनऊ। इंटीग्रल यूनिवर्सिटी प्रथम यूपी स्टेट रैंकिंग टेबल टेनिस टूर्नामेंट की शुक्रवार को इंटीग्रल यूनिवर्सिटी परिसर में शुरुआत हो गई। पहले दिन महिला प्री क्वार्टर फाइनल में लखनऊ की गुनगुन साहू ने प्रयागराज की वैष्णवी को 9-11, 11-7, 6-11, 11-8, 11-6 से जीत से क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया।
इंटीग्रल यूनिवर्सिटी प्रथम यूपी स्टेट रैंकिंग टेबल टेनिस टूर्नामेंट
इस वर्ग के अन्य मुकाबलों में गाजियाबाद की दिशा, मीता दीक्षित, महिका दीक्षित, अवनी त्रिपाठी, आरती चौधरी, प्रयागराज की अंबिका गुप्ता व विशाखा राज जीते।
वहीं यूथ बालिका के प्री क्वार्टर फाइनल में गाजियाबाद की सुहानी महाजन, अनिका गुप्ता, दिशा, अवनी त्रिपाठी, यशिका तिवारी और गौतमबुद्धनगर की साराह ने जीत हासिल की।
ये भी पढ़ें : यूपी राज्य रैंकिंग टेबल टेनिस टूर्नामेंट 7 जून से, देखें वरीय खिलाड़ियों की लिस्ट
वहीं यूथ बालक के तीसरे राउंड में लखनऊ के दिव्यांश श्रीवास्तव ने गाजियाबाद के राजरथ को 11-5, 12-10, 11-5 से हराया।
लखनऊ के वीर वाल्मीकि ने प्रयागराज के वंश खरे को 8-11, 11-4, 13-4, 11-5 से और लखनऊ के बादल कुमार ने कानपुर के दक्ष को 11-9, 7-11, 11-8, 11-4 से हराया। इससे पहले टूर्नामेंट का उद्घाटन इंटीग्रल यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर प्रोफेसर जावेद मुर्सरत ने किया।