लखनऊ। भारतीय खेल प्राधिकरण क्षेत्रीय केंद्र लखनऊ (साई लखनऊ) एनसीओई की प्रशिक्षु पैरा ताइक्वांडो खिलाड़ी अरुणा तंवर ने ब्रिसबेन (ऑस्ट्रेलिया) में आयोजित पैरा ताइक्वांडो डब्लूटी प्रेसिडेंट कप ओशनिया जी टू-2023 में स्वर्ण पदक जीत देश का नाम रोशन किया।
ड्राइवर की बेटी अरुणा तंवर के लिए मुश्किलों भरा रहा यहां तक का सफर
अरुणा ने यह सफलता के 44 फीमेल 47 किग्रा से कम भार वर्ग में अर्जित की। अरुणा अब ओशनिया पैरा ताइक्वांडो ओपन चैंपियनशिप जी फोर / जी टू और ऑस्ट्रेलिया में 8 व 9 जुलाई को आयोजित ऑस्ट्रेलिया पैरा ओपन जी वन -2023 ताइक्वांडो चैंपियनशिप में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगी।
अरुणा तंवर की इस सफलता पर साई लखनऊ के वरिष्ठ कार्यकारी निदेशक संजय सारस्वत सहित अन्य अधिकारियों ने बधाई दी। वरिष्ठ कार्यकारी निदेशक संजय सारस्वत ने बताया कि अरुणा टोक्यो पैरालंपिक-2020 में भारत का प्रतिनिधत्व कर चुकी हैं।
उन्होंने अक्टूबर 2023 में चीन के हांगझू में होने वाले पैरा एशियन गेम्स के लिए भी क्वालीफाई कर लिया है।
ड्राइवर की बेटी अरुणा तंवर ने इससे पहले मिस्र के काहिरा शहर में 15-16 फरवरी को आयोजित इजिप्ट पैरा ताइक्वांडो चैंपियनशिप में रजत पदक जीतने के साथ ऑलओवर वर्ल्ड महिला ट्रॉफी भी जीती थी।
उससे पहले उन्होने महाराष्ट्र के नासिक में हुई सीनियर नेशनल चैंपियनशिप में हरियाणा का प्रतिनिधित्व करते हुए स्वर्ण पदक जीता था। हालांकि अरुणा का जीवन संघर्ष से भरा रहा है। अरुणा का जन्म हरियाणा के भिवानी जिले के गांव डिनोद में नरेश कुमार व सोनिया देवी के घर हुआ था।
ये भी पढ़ें : खेल प्रतिभा खोज मूल्यांकन शिविर में 108 एथलीटों के टैलेंट को दी गई धार
अरुणा के हाथों की लंबाई सामान्य हाथों से काफी कम है। हाथ में सिर्फ दो ही अंगूली हैं। अरुणा भिवानी के सरकारी स्कूल में कक्षा सात में पढ़ रही थी तब स्कूल आत्मरक्षा के गुर सिखाए जाते थे।
वहां से उसको ताइक्वांडो की लगन लगी और फिर उसने 2017 में रोहतक के महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय (एमडीयू) में अशोक तंवर से प्रशिक्षण लेना शुरू किया।
लगातार पांच बार नेशनल और सात बार स्टेट लेवल चैंपियन रही अरुणा ने कोरिया किमांग कप इंटरनेशनल पैरा ताइक्वांडो चैंपियनशिप 2018 में स्वर्ण पदक, फोर्थ ताइक्वांडो चैंपियनशिप वियतनाम में 2021 में रजत और एशियन रीजन प्रिसिडेंट कप 2019 में में रजत पदक जीता था।
बेटी की इस सफलता के बारे में अरुणा के पिता बताते है कि गहने बेचकर और कर्ज लेकर अरुणा को ट्रेनिंग कराई है ओर खुशी होती है कि बेटी आज इस मुकाम तक पहुंची है।
अरुणा की अन्य उपलब्धियां
- वर्ष 2017-18 में राष्ट्रीय पैरालंपिक ताइक्वांडो प्रतियोगिता में स्वर्ण
- वर्ष 2018-19 में राष्ट्रीय पैरालंपिक ताइक्वांडो प्रतियोगिता में स्वर्ण
- वर्ष 2018 में वियतनाम में हुई चौथी एशियन पैरालंपिक ताइक्वांडो प्रतियोगिता में रजत
- फरवरी 2019 में टर्की में आयोजित वर्ल्ड पैरा ताइक्वांडो चैंपियनशिप में कांस्य
- मार्च 2019 में ईरान में हुई प्रेसिडेंट एशियन रीजन जी-टू कप में रजत
- वर्ष 2019 में ही जार्डन में हुई अमान एशियन पैरा ताइक्वांडो चैंपियनशिप में कांस्य