अंडर-12 ऑनलाइन चेस : दूसरे दौर में सभी वरीय खिलाड़ियों को बढ़त

0
308

लखनऊ। सभी वरीय खिलाड़ियों ने मेकिंग द ग्रैंड मास्टर ऑनलाइन चेस के अंतर्गत आयोजित अंडर-12 चैंपियनशिप के दूसरे दौर के बाद बढ़त बनाई।

इसमें अथर्व गोयंका ने शुभी गुप्ता को ,अजय संतोष ने हर्ष गुप्ता को, संयम श्रीवास्तव ने श्लोक जैन को, वीर कपूर ने रिधिमा गुप्ता को, प्रणव रस्तोगी ने संकल्प गुप्ता को, श्रेयांश राज ने आदित्य अग्रवाल को, रामानुज मिश्रा ने सानवी शुक्ला को, रक्षित शेखर ने शुभ अग्रवाल को, विदित बंसल ने श्रेयांश सिंह को, आयुष बिष्ट ने शाश्वत त्रिपाठी को, कुशाग्र गुप्ता ने अनु अग्रवाल को, श्रीकांत सुधीर चौधरी ने शुभ श्रीवास्तव को, चिन्मय पाल ने स्नेहांशु चक्रवर्ती को, रियांश चतुर्वेदी ने शगुन प्राती को, रिशित चतुर्वेदी ने निर्वाण सदानी को ,आर्य शर्मा ने रेयांश चावला को, मयंक दत्त ने कुशल शर्मा को, सिद्धार्थ शर्मा ने आराध्य गोयंका को, दीपांजलि श्रीवास्तव ने रूहान कुमार को, अभिसार श्रीवास्तव ने रिधिमा मिश्रा को, उजन स्वर्णकार ने इशिका नाथन को, मानस तिवारी ने अभिनंदन नीला को हराया । वहीं अक्षत सिंघल तथा विराज खुराना के बीच बाजी बराबर रही ।

चेस चैंपियनशिप के दूसरे दौर के बाद मुख्य खिलाड़ियों की पोजीशन : श्रेयास राज, श्रेयांश सिंह, अजय संतोष पर्वथरेड्डी, रक्षित शेखर द्विवेदी, संयम श्रीवास्तव, रामानुज मिश्रा, (सभी 3 अंक) आदित्य अग्रवाल, आयुष बिष्ट, अथर्व गोयंका, प्रणव रस्तोगी, विदित बंसल ,अथर्व थपलियाल, वीर कपूर ,शुभी गुप्ता ,संकल्प गुप्ता, ऋषभ चतुर्वेदी, शाश्वत सिंह, शाश्वत त्रिपाठी, चिन्मय पाल, दीपांजलि श्रीवास्तव, मानस तिवारी, उज्जैन स्वर्णकार (सभी 2 अंक)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here