एसएस राजामौली के पिता और आरआरआर फिल्म के राइटर विजेंद्र प्रसाद ने कन्फर्म किया है कि वे राम चरण और जूनियर एनटीआर स्टारर फिल्म आरआरआर का सीक्वल लाएंगे।
इस ऑस्कर विनिंग फिल्म को लेकर एक बड़ा अपडेट सामने आया है। राइटर विजेंद्र प्रसाद ने फिल्म के अगले भाग के आने की खबर की पुष्टि करते हुए एक चौंकाने वाला खुलासा किया है। विजेंद्र प्रसाद ने बताया है कि हो सकता है कि इस बार आरआरआर को एसएस राजामौली डायरेक्ट न कर पाएं!
एक तेलुगू चैनल के माध्यम से विजेंद्र ने बताया कि, ‘हम लोग आरआरआर का सीक्वल तैयार कर रहे हैं। ये फिल्म एसएस राजामौली या कोई और डायरेक्ट कर सकता है। खबर है कि पार्ट 2 में स्टोरी लाइन पहले से अलग होगी। यानी कि कहानी इस बार पहले से अलग नजर आएगी।
उन्होंने आगे बताया, ”एसएस राजामौली एसएसएमबी 29 का काम पूरा करने के बाद ही आरआरआर 2 पर काम शुरू कर सकते हैं। एसएसएमबी 29 में महेश बाबू हैं और ये फिल्म आरआरआर से कहीं ज्यादा बड़ी होगी। एसएसएमबी 29 खत्म करने के बाद एसएस राजामौली अपने ड्रीम प्रोजेक्ट महाभारत पर काम शुरू करना चाहते हैं।
यही वजह है कि राजामौली इस फिल्म को सीधे तौर पर डायरेक्शन नहीं करेंगे। आरआरआर 2 का केवल प्री-प्रोडक्शन शुरू हुआ है। दर्शकों को ये फिल्म देखने के लिए लंबा इंतजार करना होगा। ऐसा भी बोला जा रहा था कि एसएस राजामौली हॉलीवुड में काम करने के लिए जा सकते हैं।
#RRR2: Sequel of #RamCharan–#JrNTR starrer to be made with “Hollywood standards,” shares #VijayendraPrasad https://t.co/gcrfEZLVuK
— BollyHungama (@Bollyhungama) July 10, 2023
हालांकि इस खबर की अब तक कोई पुष्टि नहीं हुई है। राजामौली अभी इंडिया में ही काफी धमाका करने वाले हैं। राजामौली के निर्देशन में बनी आरआरआर दर्शकों को काफी पसंद आई थी। ये फिल्म सिर्फ देश भर में ही नहीं विदेशों में भी पसंद की गई। इस फिल्म का गाना नाटू नाटू एक ऑस्कर विनिंग सॉन्ग है।
दोनों स्टार्स इस फिल्म में कमाल का काम करते दिखाई दिए। फिल्म में सरप्राइज एलिमेंट के तौर पर बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट भी मौजूद रहीं जो कि राम चरण के अपोजिट दिखीं थी। ऐसे में अगले भाग में क्या कुछ नया देखने को मिलेगा ये जानने के लिए फैन्स काफी एक्साइटेड हैं।