स्कूली बच्चों से नमाज पढ़ाये जाने पर गुडम्बा थाने में शिकायत

0
89

लखनऊ। शहर के जयपुरिया इण्टर कालेज, पैगरामऊ, कुर्सी रोड में छात्रों से पढ़ायी जा रही नमाज को लेकर स्कूल प्रबन्धन के खिलाफ गुडम्बा थाना में शिकायत दर्ज करायी गयी है। यह शिकायत शिवपूजन दीक्षित पूर्व प्रदेश प्रभारी हिन्दू महासभा, उत्तर प्रदेश ने दर्ज करायी है।

दिये गये शिकायत पत्र में स्कूल प्रबन्धन के खिलाफ कड़ी काररवाई की मांग करते हुये कहा गया है कि बीते में सोशल प्लेटफार्म में जयपुरिया इण्टर कालेज, पैगरामऊ में अध्ययनरत बच्चों से नमाज पढ़वायी गयी, जिससे हिन्दू समाज में काफी रोश है।

ये भी पढ़ें : हिन्दू महासभा की देश में हर हाल में समान नागरिक संहिता लागू करने की मांग

श्री दीक्षित ने शिकायत पत्र में कहा है कि आसपास क्षेत्र में मुस्लिम आबादी को खुश करने के लिये जयपुरिया इण्टर कालेज के प्रबन्धन द्वारा इस तरह का कदम उठाना हिन्दू समाज को आहत करने वाला है।

श्री दीक्षित ने कहा कि वायरल वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि स्कूली बच्चों से अल्लाह हू अकबर के नारे लगवाये गये और नमाज पढ़वायी गयी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here