सुपर ग्रैंडमास्टर अधिबन की हार, इन तीनों ने छोड़ा मुकाबला

0
374

कानपुर। नेशनल चेस चैम्पियनशिप प्रतियोगिता के पांचवे दिन यहां गैंजेज क्लब में 89 टेबलों पर हुए खेल में ग्रैंडमास्टर्स का जलवा रहा। तीन ग्रैंडमास्टरों ने प्रतियोगिता को  छोड़ दिया। अभिमन्यु पुराणिक (4 प्वाइंट), संकल्प गुप्ता (2 प्वाइंट) (दोनों महाराष्ट्र) तथा अर्जुन कल्यान (3.5 प्वाइंट) (तमिलनाडु) प्रतियोगिता से बाहर हैं।

इससे पूर्व कानपुर विश्वविद्यालय के कुलपति डा.विनय पाठक ने प्रतियोगिता का उद्घाटन किया। उनका स्वागत एआईसीएफ अध्यक्ष डॉ.संजय कपूर ने किया। आज सुपर ग्रैंडमास्टर अधिबन बी. को तमिलनाडु से आए जीएम ईनियान पी. ने मात दे दी। मंगलवार को 8वें राउंड में भी उलटफेर वाले मैच हुए।

एमपीएल 58वीं राष्ट्रीय शतरंज प्रतियोगिता

पांच खिलाड़ियों को साढ़े छह अंकों के साथ संयुक्त बढ़त मिली।  पहले बोर्ड में अर्जुन एरिगेसी ने बिसाख एनआर के बीच मैच ड्रा रहा। दोनों की बढ़त बरकरार रही। दूसरे बोर्ड पर ललित बाबू एमआर और डी.गोकेश के मध्य मैच बराबरी पर छूटा। अरविंद चिथंबरम ने आईएम श्यांतनदास को शिकस्त दी। दोनों के बीच रोमांचक मैच खेला गया।

ये भी पढ़े : शह मात के खेल में कुछ की हार, कुछ ने की बराबरी

पांचवे बोर्ड पर मित्रभागुहा और आरएन चोपड़ा के बीच बाजी ड्रा रही। आईएम प्रणब बी ने काले मोहरों से खेलते हुए दीपसेन गुप्ता को मात दी। इसके अलावा साढ़े छह अंकों के साथ पांच खिलाड़ियों ने बढ़त बनायी। बढ़त बनाने वाले खिलाड़ियों के बारे में कहा जा रहा है कि ये प्रतियोगिता में विजेता बनने के प्रबल दावेदार हैं।

बढ़त वाले खिलाड़ी

अर्जुन एरिगेसी, गोकेश डी. अरविंद चिथंबरम, ईनियान पी. (सभी जीएम) आईएम प्रणव बी.।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here