हाल ही में वाईआरएफ स्पाई यूनिवर्स में आलिया भट्ट की एंट्री हुई है। अब खबर आ रही है कि इस स्पाई फिल्म में आलिया के साथ एक्ट्रेस शरवरी वाघ दिखाई देने वाली है।
यशराज फिल्म्स इन दोनों अभिनेत्रियों के साथ अपने नए सफर की शुरुआत करने के लिए उत्साहित है। ‘पठान’ में शाहरुख खान और सलमान खान को साथ देख दर्शकों ने खूब सीटियां बजाई।
आलिया और शरवरी पर यशराज फिल्म्स यह प्रयोग करने वाला है। इस फिल्म में दोनों का धांसू एक्शन अवतार देखने को मिलेगा। वे पर्दे पर साथ में जासूसी करती दिखेंगी। जल्द ही उनकी ट्रेनिंग शुरू होगी। वे अपने-अपने किरदार की तैयारी के लिए वर्कशॉप में भी शामिल होने वाली है।
शरवरी फिल्म के मिशन में आलिया के साथ अहम भूमिका निभाएंगी। एक मनोरंजन साइट के अनुसार, वाईआरएफ के स्पाई यूनिवर्स में आलिया के साथ शरवरी शामिल हुई। शूटिंग 2024 के मध्य तक शुरू होगी। शरवरी ने ‘बंटी और बबली 2’ में अपने प्रदर्शन से सबको प्रभावित किया, फिल्म बॉक्स ऑफिस पर नहीं चल पाई।
ये भी पढ़े : वाईआरएफ स्पाई यूनिवर्स में आलिया भट्ट की एंट्री, निभाएंगी सुपर एजेंट का रोल
आदित्य चोपड़ा को शरवरी की प्रतिभा पर भरोसा है। उन्हें लगता है कि उनमें वो बात है, जो किसी सुपरस्टार में होनी चाहिए, इसलिए वह उन पर बड़ा दांव खेलने को तैयार है।
‘एक था टाइगर’, ‘टाइगर जिंदा है’, ‘वॉर’, ‘पठान’, ‘टाइगर 3’, ‘वॉर 2’ और ‘टाइगर वर्सेज पठान’ के बाद आलिया और शरवरी स्टारर यह फिल्म वाईआरएफ स्पाई यूनिवर्स की आठवीं फिल्म होगी।
इसके निर्देशक का नाम सामने नहीं आया है, इतना तय है कि यशराज इसे ‘पठान’ और अपने इस यूनिवर्स की पिछली फिल्मों के स्तर पर ही बनाने वाला है। यशराज के स्पाई यूनिवर्स की घोषणा इसी वर्ष हुई थी। इसमें स्पाई यानी जासूसी पर बेस्ड फिल्में होंगी।
SCOOP: #SharvariWagh joins #AliaBhatt in YRF’s maiden female-led spy film; #AdityaChopra bets bighttps://t.co/1IrRsxSuRE
— BollyHungama (@Bollyhungama) July 19, 2023
शरवरी ने 16 की उम्र में एक मॉडल के तौर पर अपना करियर शुरू किया था। उन्होंने 2015 में बतौर सहायक निर्देशक अपनी पारी शुरू की थी। वह लव रंजन की ‘प्यार का पंचनामा 2’ और ‘सोनू के टीटू की स्वीटी’ और निर्देशक संजय लीला भंसाली की ‘बाजीराव मस्तानी’ की सहायक निर्देशक रह चुकी है।
2020 में उन्होंने कबीर खान की वेब सीरीज ‘द फॉरगॉटन आर्मी: आजादी के लिए’ से अभिनय की दुनिया में कदम रखा था। शरवरी की पहली फिल्म ‘बंटी और बबली 2’ थी, जिसके लिए उन्हें सर्वश्रेष्ठ एक्ट्रेस का फिल्मफेयर पुरस्कार मिला। आदित्य ने ही यह फिल्म बनाई थी।