लखनऊ। मेजबान उत्तर प्रदेश की टीम को 37वीं राष्ट्रीय सब जूनियर बालिका हैंडबाल चैंपियनशिप के सेमीफाइनल में कांटे की टक्कर में हरियाणा के हाथों हार के चलते कांस्य पदक से संतोष करना पड़ा। उत्तर प्रदेश की लड़कियों ने राजस्थान के साथ संयुक्त तीसरे स्थान पर रहते हुए कांस्य पदक साझा किया।
37वीं राष्ट्रीय सब जूनियर बालिका हैंडबाल चैंपियनशिप
उत्तर प्रदेश हैंडबाल एसोसिएशन के तत्वावधान में केडी सिंह बाबू स्टेडियम में चल रही चैंपियनशिप के पहले सेमीफाइनल में पिछली विजेता हिमाचल प्रदेश ने राजस्थान को रोमांचक मैच में 25-16 गोल से हराकर फाइनल में प्रवेश किया। चैंपियनशिप में गुरुवार को हिमाचल प्रदेश व हरियाणा के मध्य फाइनल मुकाबला सुबह 9:30 बजे से खेला जाएगा।
हिमाचल प्रदेश व हरियाणा के बीच फाइनल मुकाबला गुरुवार को
आज बुधवार को दूसरे सेमीफाइनल में हरियाणा ने उत्तर प्रदेश को 27-22 गोल से हराया। इस मैच में यूपी की खिलाड़ियों ने आक्रामक अंदाज दिखाया लेकिन हरियाणा की टीम ने बेहतर तालमेल भरे खेल और चुस्ती के सहारे उनको जवाब दिया। पहले हॉफ में हरियाणा की टीम 15-8 गोल से आगे थी।
दूसरे हॉफ में यूपी की टीम ने खासा संघर्ष किया जिसके चलते हरियाणा को खासी मशक्कत करनी पड़ी। इस रोमांचक मुकाबले में यूपी की टीम ने कई बेहतरीन अटैक किए जिसके चलते हरियाणा इस मैच में पांच गोल के मामूली अंतर से जीत दर्ज कर सकी।
ये भी पढ़े : बिहार को मात देकर उत्तर प्रदेश क्वार्टर फाइनल में
हरियाणा से पूजा ने सर्वाधिक 11 गोल दागे। रेणुका व सुरक्षा ने चार-चार, मंजिल ने तीन, प्रीति व अनिता ने दो-दो और अनिका ने एक गोल किया। उत्तर प्रदेश से मुस्कान चौहान ने सर्वाधिक 10 गोल दागे। उनका साथ देते हुए चंदा ने आठ गोल का योगदान किया। स्मिता ने तीन व सौम्या ने एक गोल किया।
पहले सेमीफाइनल में हिमाचल प्रदेश ने पहले हॉफ में पिछड़ने के बाद वापसी करते हुए राजस्थान को 25-16 से पराजित किया। पहले हॉफ में हिमाचल प्रदेश की खिलाड़ियों को महत्वपूर्ण मौको पर चूक भारी पड़ी जिससे राजस्थान ने 10-9 से बढ़त बना ली थी।
दूसरे हॉफ में हिमाचल की खिलाड़ियों ने बेहतर तालमेल के साथ सुदृढ़ डिफेंस के सहारे जीत के साथ फाइनल में जगह बनाई। हिमाचल प्रदेश की ओर से जस्सी ने सर्वाधिक 11 गोल दागे। काजल व पायल ने 5-5 और स्वाति ने दो गोल का योगदान किया। कृतिका व बबिता ने एक-एक गोल किया।
राजस्थान से माया ने पांच गोल, सीमा ने चार, आरती व महिमा ने तीन-तीन और टीना ने एक गोल का योगदान किया। आज के पुरस्कार वितरण समारोह में मुख्य अतिथि हैंडबाल फेडरेशन ऑफ इंडिया के अध्यक्ष ए.जगनमोहन राव ने कांस्य पदक विजेता टीमों को पुरस्कार वितरित किए।
इस अवसर पर हैंडबाल फेडरेशन ऑफ इंडिया के कोषाध्यक्ष विनय कुमार सिंह, उत्तर प्रदेश ओलंपिक एसोसिएशन के उपाध्यक्ष टीपी हवेलिया व अन्य मौजूद थे। इस अवसर पर श्री ए.जगनमोहन राव को उत्तर प्रदेश हैंडबाल एसोसिएशन की ओर से महासचिव डा.आनन्देश्वर पाण्डेय ने स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया।
इससे पहले सुबह के सत्र में खेले गए पहले क्वार्टर फाइनल में हिमाचल प्रदेश ने महाराष्ट्र को एकतरफा 20-3 से हराया। दूसरे क्वार्टर फाइनल में राजस्थान ने गुजरात को 16-12 से शिकस्त दी।
तीसरे क्वार्टर फाइनल में उत्तर प्रदेश ने दिल्ली को 16-9 से हराया। चौथे क्वार्टर फाइनल में हरियाणा ने वाईएच नर्सरी को 38-17 से हराया। चैंपियनशिप के मुख्य प्रायोजक इंडिया पेस्टिसाइड्स लिमिटेड व प्रायोजक बीबीडी ग्रुप और सह प्रायोजक ईरम इंस्टीट्यूशन है।