लखनऊ। हेल्प यू एजुकेशनल एंड चैरिटेबल ट्रस्ट के पूर्व संरक्षक पद्मभूषण महाकवि स्व.डॉ. गोपाल दास नीरज की 5वीं पुण्यतिथि पर हेल्प यू एजुकेशनल एंड चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा रामायण पार्क, सेक्टर 25, इंदिरा नगर, लखनऊ मे “संगीतमयी श्रद्धांजलि” कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम के अंतर्गत हेल्प यू एजुकेशनल एंड चैरिटेबल ट्रस्ट के प्रबंध न्यासी हर्ष वर्धन अग्रवाल, न्यासी डॉ रूपल अग्रवाल, सेक्टर 25 के निवासीगणों श्रीमती आशा सिंह, केपी शर्मा, एनएल खरे, श्याम बिहारी, प्रमोद श्रीवास्तव, श्रीमती प्रभा श्रीवास्तव तथा ट्रस्ट के स्वयंसेवकों ने नीरज जी के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर भावभीनी श्रद्धांजलि दी।
कार्यक्रम में नीरज जी को याद करते हुए उनके लिखे हुए गीतों का प्रसारण किया गया जिसे सुनकर कार्यक्रम में उपस्थित सभी लोग भाव विभोर हो गए।
ये भी पढ़ें : अनवर जलालपुरी की 76वीं जयंती पर “दास्तान गोई, साज-ए-गजल तथा सेमिनार”
इस अवसर पर हेल्प यू एजुकेशनल एंड चैरिटेबल ट्रस्ट के प्रबंध न्यासी हर्ष वर्धन अग्रवाल ने बताया कि नीरज जी का ट्रस्ट से पुराना नाता था। वह कहा करते थे कि हेल्प यू एजुकेशनल एंड चैरिटेबल ट्रस्ट की विशेषता यह है कि जिसका काम ही है दूसरों की हेल्प करना, यह अपने काम से, अपने नाम को सार्थक कर रहे हैं।
आज नीरज जी का ही आशीर्वाद है कि हेल्प यू एजुकेशनल एंड चैरिटेबल ट्रस्ट निरंतर ही जनहित के कार्यों में अपनी सेवाएं दे रहा है तथा आगे आने वाले वर्षों में हमारे द्वारा यह प्रयास है कि हम ट्रस्ट की शाखाएं देश के सभी राज्यों की राजधानियों में स्थापित करें और सिर्फ लखनऊ में ही नहीं बल्कि पूरे देश में लोगों की मदद कर सकें।
हम उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का आभार प्रकट करते हैं कि उन्होंने श्री गोपाल दास नीरज स्मृति पुरस्कार की शुरुआत करके नीरज जी के नाम को हमेशा के लिए अमर कर दिया। नीरज जी जैसे महान व्यक्तित्व व प्रेम पुजारी को हमारा शत शत नमन।”