लखनऊ। लखनऊ अगले एक सप्ताह तक जूडो की गतिविधियों से गुलजार रहेगा। दरअसल यूपी जूडो एसोसिएशन के तत्वावधान में 21 से 26 जुलाई तक केडी सिंह बाबू स्टेडियम में होने वाले जूडो महाकुंभ के दौरान यूपी जूडो एसोसिएशन की कार्यकारिणी की बैठक भी होगी।
एसोसिएशन की महासचिव आयशा मुनव्वर ने बताया कि 21 व 22 जुलाई को जूडो तकनीक एवं प्रदेशीय निर्णायक हेतु कैंप व बेल्ट परीक्षा आयोजित होगी। इसके बाद 23 जुलाई को सीनियर प्रदेशीय जूडो प्रतियोगिता आयोजित होगी।
ये भी पढ़ें : ज़िला जूडो प्रतियोगिता में बाल सदन के जूडोकाओं ने जमाई धाक
इसके अलावा 24 जुलाई को जूनियर प्रदेशीय जूडो प्रतियोगिता, 25 जुलाई को कैडेट प्रदेशीय जूडो प्रतियोगिता और 26 जुलाई को सब जूनियर प्रदेशीय जूडो प्रतियोगिता का आयोजन होगा। इन सब गतिविधियों में राज्य के लगभग 900 से ज्यादा खिलाड़ी भाग लेंगे। वहीं 26 जुलाई को ही शाम को जूडो महाकुंभ का समापन होगा।