लखनऊ। जिला कारागार झांसी का एसएन साबत (आईपीएस, पुलिस महानिदेशक महानिरीक्षक कारागार प्रशासन एवं सुधार सेवाएं, यूपी) ने निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उनके द्वारा ई-मुलाकात कक्ष, कारागार परिसर में स्थित जेल चौकी, कारागार में स्थापित सीसीटीवी कैमरो, वीसी कक्ष एवं पुस्तकालय का निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण के दौरान कारागार चिकित्सालय में बीमार बंदियों से वार्ता की एवं पाठशाला में भोजन की गुणवत्ता की जांच की। जेल में अपने परिजनों से मिलने आए कई लोगों से मुलाकात की और मुलाकात में होने वाली कठिनाई के बारे में जानकारी ली।
ये भी पढ़ें : यूपी जूडो एसोसिएशन के महेश गुप्ता चेयरमैन, सुधीर हलवासिया अध्यक्ष एवं मुनव्वर महासचिव
उपमहानिरीक्षक झांसी परिक्षेत्र जोगेंद्र सिंह, डीएम रविंद्र, वरिष्ठ अधीक्षक पुलिस राजेश, वरिष्ठ अधीक्षक जेल विनोद कुमार व अन्य जेल अधिकारियों से मिलकर जेल के सुरक्षा पहलुओं, जेल अस्पताल के उन्नयन, पात्र कैदियों की समय पूर्व रिहाई और अन्य मुद्दों पर चर्चा की गई।