लखनऊ। यूनिटी कालेज इंटर हाउस फुटबॉल टूर्नामेंट के पहले दिन खेले गये दो मुकाबले में कायम अब्बास के 2 गोल की बदौलत गांधी हाउस और अरहम हैदर के एक गोल की बदौलत सर सैयद हाउस ने अपने-अपने मैच जीतकर खिताबी दौर में जगह पक्की कर ली।
यूनिटी कालेज इंटर हाउस फुटबॉल टूर्नामेंट
पहले सेमीफाइनल मैच में सर सैयद हाउस ने इकबाल हाउस को कड़े मुकाबले में 1-0 गोल से हरा कर फाइनल में दस्तक दी। पहले हाफ के 23वें मिनट में अरहम हैदर को मिले पेनॉल्टी कार्नर मौके को गोल में तबदील कर टीम का स्कोर 1-0 कर दिया।
इसके बाद दूसरे हाफ में कड़ा संघर्ष हुआ। खेल के पूरे समय तक कोई गोल नहीं हो सका। इस मुकाबले में सर सैयद हाउस की ओर से गोलकीपर अयान ने उम्दा बचाव किये। इसके नतीजे में सर सैयद हाउस को खेल के अंत तक 1-0 गोल से जीत मिली।
दूसरे मैच में गांधी हाउस ने टैगेर हाउस को एकतरफा मुकाबले में 2-0 गोल से हराकर फाइनल में जगह बना ली। गांधी हाउस की ओर से कायम अब्बास ने पहले हाफ के 15वें मिनट में साथी खिलाड़ी अली जाफर से मिले चतुराई भरे पास को गोल में बदल कर टीम का स्कोर 1-0 कर दिया।
ये भी पढ़ें : तालिब की हैट्रिक व लारैब की दो गोल से यूनिटी कालेज फाइनल में
इसके बाद प्रतिद्वंद्वी टीम इकबाल हाउस ने कई बार गोल दागने के प्रयास किये मगर गोलकीपर सुफियान ने सुरक्षित कर लिया जिससे कि विपक्षी टीम के खाते में गोल दर्ज नहीं हो सका। वहीं पहले हाफ के 24वें मिनट में कायम अब्बास को एक बार फिर गोल की सफलता मिली।
इस बार कायम अब्बस को शारिब ने उम्दा पास दिया जिसे कायम ने दागकर टीम का स्कोर 2-0 कर दिया। खेल के दूसरे हाफ में मैदान में उतरी दोनों टीमों के बीच फिर कड़ा संघर्ष हुआ।
दोनों ओर से आक्रामक खेल देखने को मिला। खेल के अंत तक गांधी हाउस को स्कोर 2-0 रहा। गांधी हाउस और सर सैयद हाउस के बीच खिताबी मुकाबला खेला जायेगा।