कालिंदी एफसी ने लखनऊ यूथ क्लब को 2-2 से ड्रा पर रोका

0
121

लखनऊ। एक्स स्टूडेंट्स व एलडीए ने जिला फुटबाल लीग – 2023 में शनिवार को खेले गए अपने मैचों में एकतरफा जीत हासिल की। दूसरी ओर लखनऊ यूथ क्लब व कालिंदी एफसी के बीच खेला गया मैच 2-2 से ड्रा रहा। चौक स्टेडियम पर खेला गया यह मैच काफी रोमांचक रहा।

लखनऊ जिला फुटबॉल लीग -2023

इसमें खेल के तीसरे मिनट में कालिंदी एफसी से मो.शाहबान ने तीसरे ही मिनट में गोल दाग टीमा का खाता खोला। जवाब मं लखनऊ यूथ क्लब को बराबरी का गोल दागने के लिए 30 मिनट से ज्यादा इंतजार करना पड़ा।

यह गोल विकास ने 38वें मिनट में साथी खिलाड़ी से मिले पास पर गोल दागा तो दो ही मिनट बाद प्रशांत ने विरोधी गोलकीपर को छकाते हुए गोल दागकर टीम की बढ़त 2-1 कर दी।

फिर दोनों ही टीमों ने एक-दूसरे के डिफेंस को भेदने के लिए कई आक्रामक मूव बनाए लेकिन गोल दागने में सफल नहीं हो सके जिससे लगने लगा था कि लखनऊ यूथ क्लब ने मैच जीत लिया। इसी बीच कालिंदी एफसी से मोहम्मद शाहबान ने 62वें मिनट में एक करारा शॉट खेलते हुए गोल दागा लेकिन वो सिर्फ हार का अंतर ही कम कर सके।

ये भी पढ़ें : युवा एफसी की 9-0 से एकतरफा जीत

इससे पहले दिन के पहले मैच में एक्स स्टूडेंट्स ने गोमतीनगर एफसी को 6-0 से हराया। विजेता टीम की ओर से आतिफ (छठां, 42वां मिनट) और सुशांत शुक्ला (17वां व 49वां मिनट) ने दो-दो गोल किए। अनस (पांचवां), आरिब (13वां) को एक-एक गोल करने में सफलता मिली।

दूसरे मैच मे एलडीए ने ममता स्पोर्टिंग को 5-0 से मात दी। एलडीए की ओर से मनीष (13वां, 19वां मिनट) और लवकुश (50वां, 58वां मिनट) ने दो-दो गोल जबकि प्रियांशु (14वां) ने एक गोल किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here