राज्य स्तरीय कलारीपयट्टू प्रतियोगिता में लखनऊ उपविजेता

0
102

लखनऊ। लखनऊ ने सहारनपुर के सेंट मैरी स्कूल में आयोजित राज्य स्तरीय कलारीपयट्टू प्रतियोगिता में 7 स्वर्ण, 3 रजत, 5 कांस्य पदक के साथ उपविजेता रही।

इस प्रतियोगिता में सहारनपुर को 8 स्वर्ण 5 रजत और 2 कांस्य पदक के साथ पहला स्थान और वाराणसी को 4 स्वर्ण, 5 रजत और 7 कांस्य  पदक के साथ तीसरा स्थान हासिल किया।

प्रदेश सीईओ प्रवीण गर्ग ने बताया कि लखनऊ के नितेश कुमार ने 60 किलोग्राम भार वर्ग फाइट में, अनंत कुमार साहू ने तलवार ढाल प्रदर्शन में, अनुराग गिरी ने हाई किक, लवली ने मेयपट्टू प्रदर्शन, अदिति दत्त तिवारी ने हाई किक में, खुशी पटेल और अदिति दत्त ने लाठी युगल प्रदर्शन में और जय श्री यादव ने बालिका 50 किलोग्राम भार वर्ग में स्वर्ण पदक जीते।

ये भी पढ़ें : खेलो इंडिया यूथ गेम्स में हिस्सा लेगी यूपी कलारीपयट्टू टीम 

प्रतियोगिता में चयनित खिलाड़ी तिरुअनंतपुरम 10 से 14 अगस्त तक आयोजित 15वीं राष्ट्रीय कलारीपयट्टू प्रतियोगिता में प्रतिभाग करेगी। यूपी टीम में प्रियंका अग्रवाल, सरिता देवी बालिका टीम मैनेजर व कोच और नितेश कुमार व मुस्तकीम अंसारी बालक टीम कोच व मैनेजर होंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here