100 मी.दौड़ में हरिओम व शिवानी बने चैंपियन

0
229

लखनऊ। सीतापुर रोड स्थित बोरा इंस्टीट्यूट ऑफ एलाइड हेल्थ साइंसेज में प्रत्येक वर्षो की भांति इस वर्ष भी वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस दौरान विभिन्न खेलकूद प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। जिसमें छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया।

प्रतियोगिता का शुभारंभ कॉलेज चेयरपर्सन बिन्दू बोरा ने फीता काट कर किया। खेलकूद का आरंभ 100 मीटर की रेस से हुआ। 100 मीटर रेस में बालक वर्ग से रानी लक्ष्मी बाई हाउस के हरिओम वर्मा ने बाजी मारी। रानी लक्ष्मी बाई हाउस के किशन बाजपेयी दूसरे एवं तीसरे स्थान पर विवेकानन्द हाउस से  सतीराम राजभर तीसरे स्थान पर रहे।

बोरा नर्सिंग कालेज में खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ

वहीं बालिका वर्ग में पदमिनी हाउस की शिवानी सिंह प्रथम स्थान पर रहीं। दूसरे स्थान पर शिवाजी हाउस से ज्योति राय एवं तीसरे स्थान पर रानी लक्ष्मी बाई हाउस से दिव्या तिवारी रहीं। वहीं 400 मीटर रेस में बालक वर्ग से रानी लक्ष्मी बाई हाउस प्रथम एवं द्वितीय स्थान पर रहा। वहीं शिवाजी हाउस तीसरे स्थान पर रहा।

ये भी पढ़े : हरियाणा रोमांचक फाइनल में 35-25 गोल की जीत से बना चैंपियन

दीपक वर्मा प्रथम, किशन बाजपेयी दूसरे स्थान पर एवं तीसरे स्थान पर उत्कर्ष वर्मा रहे। बालिका वर्ग में पदमिनी हाउस से शिवानी सिंह प्रथम, ज्योति राय और दिव्या तिवारी द्वितीय व रुचि मिश्रा तीसरे स्थान पर रहीं।

कैरम में विवेकानन्द से रितिक राठौर प्रथम, रानी लक्ष्मी बाई से शशि भूषण द्वितीय व ललित वर्मा पदमिनी हाउस से तीसरे स्थान पर रहे। बालिका वर्ग में विवेकानन्द से प्रियांशी भंडारी प्रथम, रानी लक्ष्मी बाई हाउस से सौम्या सिंह द्वितीय व शिवाजी हाउस से अनुशा राज तीसरे स्थान पर रहीं।

इसके उपरान्त शतरंज प्रतियोगिता का प्रारम्भ हुआ। जिसमें बालिका वर्ग में रानी लक्ष्मी बाई हाउस की लक्ष्मी ने बाजी मारी। वहीं दूसरे स्थान पर शिवाजी हाउस की साक्षी द्विवेदी और तीसरे स्थान पर पदमिनी हाउस की अर्चना यादव रहीं। वहीं बालक वर्ग में पदमिनी हाउस से दिग्विजय सिंह प्रथम, द्वितीय प्रभात द्विवेदी एवं तृतीय स्थान पर देवेन्द्र सिंह रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here