पुणे। भारत के उभरते हुए टेबल टेनिस सितारे मानुष शाह ने गुरुवार को महालुंगे-बालेवाड़ी स्थित शिव छत्रपति स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में जारी इंडियनऑयल अल्टीमेट टेबल टेनिस के चौथे सीजन में अब तक का सबसे बड़ा उलटफेर करते हुए यू मुंबा टीटी के लिए खेल रहे वर्ल्ड नंबर 17 कादरी अरुणा को हरा दिया।
टूर्नामेंट में किया अब तक का सबसे बड़ा उलटफेर
दुनिया में 133वें नंबर के खिलाड़ी मानुष मौजूदा सीजन में जबरदस्त फॉर्म में है और लीग स्टेज के आखिरी मुकाबले में भी उन्होंने शानदार प्रदर्शन करते हुए कादरी के खिलाफ 2-1 से रोमांचक जीत हासिल की।
टेबल टेनिस फेडरेशन ऑफ इंडिया (टीटीएफआई) के तत्वावधान में आयोजित की जा रही इस फ्रेंचाइजी-बेस्ड लीग की शुरुआत 2017 में हुई थी और इसके प्रमोटर नीरज बजाज और वीटा दानी हैं। यह अपनी शुरुआत से ही गेम चेंजर रहा है।
पुनेरी पलटन टेबल टेनिस के लिए खेल रहे मानुष ने मैच की शुरुआत सकारात्मक नोट पर की और कादरी को लगातार परेशान किया। इसके लिए मानुष ने अपने शानदार फोरहैंड शॉट्स का इस्तेमाल किया और पहला गेम 11-7 से जीत लिया।
ये भी पढ़ें : अल्टीमेट टेबल टेनिस : बेंगलुरु स्मैशर्स की मनिका बत्रा की शानदार जीत
नाइजीरिया के दिग्गज खिलाड़ी ने हालांकि जोरदार वापसी करते हुए दोनों तरफ से जोरदार शॉट्स लगाकर दूसरा गेम 11-8 से जीत लिया और मैच को निर्णायक गेम में धकेल दिया।
तीसरा गेम काफी संघर्षपूर्ण रहा लेकिन अंततः युवा भारतीय खिलाड़ी ने इसे 11-8 के अंतर से जीत लिया। इसके लिए मानुष ने अपना पूरा अनुभव और दमखम झोंक दिया।