प्रकृति का संरक्षण करना हैं हम सभी की जिम्मेदारी : डॉ रूपल अग्रवाल

0
167

लखनऊ : प्रकृति संरक्षण हेतु प्रेरित करने के लिए “विश्व प्रकृति संरक्षण दिवस- 2023” के अवसर पर हेल्प यू एजुकेशनल एंड चैरिटेबल ट्रस्ट एवं नवयुग रेडियंस सीनियर सेकेंडरी स्कूल के संयुक्त तत्वावधान में “चित्रकला प्रदर्शनी एवं सम्मान समारोह” का आयोजन नवयुग रेडियंस सीनियर सेकेंडरी स्कूल, राजेंद्र नगर, लखनऊ में किया गया।

कार्यक्रम मे “विश्व प्रकृति संरक्षण दिवस 2023” के अंतर्गत “Conserve Nature, Conserve Life” विषय पर दो वर्गों (6 वर्ष से 10 वर्ष एवं 11 वर्ष से 16 वर्ष) में विभाजित 180 प्रतिभागियों द्वारा बनाए गए चित्रों /पोस्टरों को श्रीमती पल्लवी आशीष, मैं पलाश चित्रकार एवं वर्ल्ड रिकॉर्ड होल्डर द्वारा जज किया गया।

प्रतिभागियों ने अपने चित्रों मे वर्तमान समय में प्रकृति के साथ हो रहे खिलवाड़ उसका मानव जीवन पर दुष्प्रभाव का चित्रण किया तथा साथ ही आगामी पीढ़ी को सुरक्षित रखने के लिए किस तरह से प्रकृति के साधनों का दोहन किया जा सकता है एवं उन्हें बचाया जा सकता है इस पर भी प्रकाश डाला।

प्रतिभागियों ने “Save Nature and Nature will Save Your Life”, “Conservation is all about safeguarding the poetry of life” जैसे स्लोगन के माध्यम से आमजन से प्रकृति को बचाने की अपील की।

दोनों वर्गों से श्रेष्ठ 5-5 प्रतिभागियों को हेल्प यू एजुकेशनल एंड चैरिटेबल ट्रस्ट की न्यासी डॉ रूपल अग्रवाल द्वारा स्मृति चिन्ह व प्रमाण पत्र से सम्मानित किया गया। चित्रकला प्रतियोगिता में प्रतिभागिता करने वाले सभी प्रतिभागियों को प्रतिभागिता प्रमाण पत्र से सम्मानित किया गया।

हेल्प यू एजुकेशनल एंड चैरिटेबल ट्रस्ट की न्यासी डॉ.रूपल अग्रवाल ने नवयुग रेडियंस सीनियर सेकेंडरी स्कूल की प्रधानाध्यापिका, बी सिंह का आभार व्यक्त किया तथा सभी प्रतिभागियों को बधाई देकर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।

उन्होंने कहा कि “प्रकृति हमारे जीवन के हर पहलू से जुड़ी है।  वृक्ष, वन्यजीवन, जल, जलवायु, और भूमि समेत सभी प्राकृतिक संसाधन हमारी जरूरतों को पूरा करने में मदद करते हैं।

ये भी पढ़ें : हर वर्ग के लोगों तक स्वास्थ्य सुविधाएं पहुंचे : हर्ष वर्धन अग्रवाल

अतः प्रकृति का संरक्षण करना हम सभी की जिम्मेदारी है, क्योंकि इसे संरक्षित रखने से हम अपने आगामी पीढ़ियों के लिए सुरक्षित और स्वच्छ वातावरण सुनिश्चित कर सकते हैं।

आज विश्व प्रकृति संरक्षण दिवस पर आइए यह संकल्प लें कि हम सभी मिलकर अपनी प्रकृति की रक्षा करेंगे। हेल्प यू एजुकेशनल एंड चैरिटेबल ट्रस्ट विभिन्न विषयों पर निरंतर जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन करता रहता है व आगे भी करता रहेगा।

इस अवसर पर नवयुग रेडियंस सीनियर सेकेंडरी स्कूल की शिक्षिकाओं रचना साहनी, शहाना जैदी, रत्ना श्रीधर, रुचि श्रीवास्तव, छात्राओं तथा ट्रस्ट के स्वयंसेवकों की गरिमामयी उपस्थिति रही।

स्मृति चिह्न व प्रमाण पत्र से सम्मानित होने वाले प्रतिभागियों की सूची 

  • प्रथम वर्ग ( 6 से 10 वर्ष) –
  • वैष्णवी गौतम, कक्षा-6 C – प्रथम पुरस्कार
  • मदीहा अंसारी, कक्षा-8 D – द्वितीय पुरस्कार
  • अक्षिता त्रिपाठी, कक्षा-8 D – तृतीय पुरस्कार
  • आराध्या गुप्ता, कक्षा-3 A – सांत्वना पुरस्कार
  • जैनब फातिमा, कक्षा-1 B – सांत्वना पुरस्कार
  • द्वितीय वर्ग ( 11 से 16 वर्ष)-
  • रोशनी सार्थक पटेल, कक्षा-11 C – प्रथम पुरस्कार
  • प्रार्थना सिंह, कक्षा-12 C – द्वितीय पुरस्कार
  • गायत्री गौर, कक्षा-12 B – तृतीय पुरस्कार
  • यशिका राजपूत, कक्षा-10 E – सांत्वना पुरस्कार
  • आराध्या पांडेय, कक्षा-11 F – सांत्वना पुरस्कार

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here