बीते दिनों फिल्म ओएमजी 2 के टीज़र को फैन्स ने काफी पसंद किया है। इसके टीजर में भगवान शिव का अभिषेक रेल की पटरी के किनारे पानी से हो रहा है, इस सीन का यूजर्स ने विरोध किया था। इसके अलावा और भी अन्य कई कारणों की वजह से बोला जा रहा था कि इस फिल्म के कई सीन्स पर सेंसर बोर्ड कैंची चलाएगी, ऐसा नहीं हुआ है।
पिछले कुछ दिनों से सोशल मीडिया पर इस बात की चर्चा हो रही है कि सेंसरशिप के मुद्दों की वजह से फिल्म में कई कट्स लगाए जाएंगे। खबरों के अनुसार, ओएमजी 2 को बिना कट्स के साथ पास किया गया है।
फिल्म के कुछ सीन, डायलॉग्स और कैरेक्टर है, जिन्हें सेंसर बोर्ड के मेंबर्स के साथ चर्चा के बाद निर्माताओं ने एडिट किया है। दरअसल ओएमजी 2 पिछले कुछ हफ्तों से सीबीएफसी (केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड) की तरफ से फिल्म को आ रहीं दिक्कतों के कारण सुर्ख़ियों में है।
#Xclusiv… ‘OMG 2’ RUN TIME… #OMG2 certified ‘A’ by #CBFC on 31 July 2023. Duration: 156.10 min:sec [2 hours, 36 min, 10 sec]. #India
⭐ Theatrical release date: 11 Aug 2023.#AkshayKumar #PankajTripathi #YamiGautam pic.twitter.com/yG6aBqEYDw
— taran adarsh (@taran_adarsh) August 1, 2023
अधिकारियों के साथ तमाम चर्चाओं के बाद आखिरकार इस फिल्म को सेंसर बोर्ड से सर्टिफिकेट जारी हुआ है। अक्षय कुमार, पंकज त्रिपाठी और यामी गौतम अभिनीत व अमित राय निर्देशित फिल्म को 2 घंटे 36 मिनट के रन टाइम के साथ ‘ए – एडल्ट ओनली’ का सर्टिफिकेट मिला है।
ओएमजी 2 टीम और सीबीएफसी के बीच पिछले 2 हफ्तों से लड़ाई चल रही है और आखिरकार क्रिएटिव टीम की जीत हो गई है। बीते दिनों खबरें यह भी थीं कि यह फिल्म इस वजह से देरी से रिलीज होगी, इन खबरों में कोई सच्चाई नहीं है। ओएमजी 2 अपने निर्धारित दिन 11 अगस्त को ही सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
फिल्म का प्रमोशन शुरू होने की उम्मीद है। बोला जा रहा है कि अगले दो दिनों में फिल्म का ट्रेलर भी रिलीज किया जाएगा। ओएमजी 2 टीम शुरू में यू/ए सर्टिफिकेट के लिए लड़ रही थी, पुनरीक्षण समिति के कहने के बाद फिल्म में कट्स नहीं लगाए गए है।
दरअसल मेकर्स फिल्म की ओरिजनल कहानी के साथ कोई समझौता नहीं करना चाहते थे और इसलिए उन्होंने इस फिल्म को ए सर्टिफिकेट के साथ फाइनल करने का फैसला किया। बता दें कि इस फिल्म में अक्षय कुमार के अलावा पंकज त्रिपाठी और यामी गौतम भी नजर आने वाले है।