भाजपा लखनऊ महानगर टीम ने श्रीकाशी विश्वनाथ और विंध्याचल देवी में किए दर्शन

0
107

वाराणसी। भारतीय जनता पार्टी लखनऊ महानगर के 25 पदाधिकारियों के दल ने मंगलवार को काशी मंदिर और बुधवार को विंध्याचल देवी के दर्शन किए और अन्य सिद्ध धार्मिक मंदिरों में भी दर्शन पूजन किया।

दल का नेतृत्व विधान परिषद सदस्य व पार्टी के महानगर अध्यक्ष मुकेश शर्मा कर रहे थे। यह पहला अवसर है जब प्रदेश की राजधानी लखनऊ से भाजपा के 25 पदाधिकारियों ने एक साथ धार्मिक स्थलों का भ्रमण किया और सोशल मीडिया अकाउंट पर फोटो शेयर करें।

 

महानगर टीम ने श्रीकाशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन पूजन के साथ ही, कालभैरव मंदिर में मत्था टेका। इसके बाद गंगा घाट का भ्रमण करने के बाद संकट मोचन मंदिर में दर्शन-पूजन किया। एम एल सी मुकेश शर्मा ने कहा कि श्री काशी विश्वनाथ धाम में भव्य और अद्भुत कॉरिडोर निर्माण के उपरांत मंदिर का स्वरूप दिव्य और अलौकिक है।

काशी के विकास को देखकर मन बहुत प्रसन्न है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में देश एवं प्रदेश में जिस तरह से तीर्थस्थलों को विकसित किया जा रहा है वैसा पहले कभी नहीं हुआ था। दर्शनार्थियों की सुविधाओं को सहज एवं सुलभ बनाया जा रहा है वह प्रशंसनीय है।

विंध्याचल देवी में दर्शन पूजन के साथ ही निर्माणाधीन कॉरिडोर का टीम ने भ्रमण किया। मीडिया प्रभारी प्रवीण गर्ग ने बताया कि विंध्याचल में भी काशी की तरह ही भव्य परिसर का निर्माण जारी है।

मुख्य सड़क से प्रवेश पर भव्य प्रवेश द्वार का निर्माण हो रहा है और आगे लगभग 40 चौड़े रास्ते से चलकर मंदिर के समीप पहुंचने पर मंदिरों के चारों कोनों पर भव्य प्रवेश द्वार बनाए जा रहे हैं।

जिम में प्रवेश के उपरांत मंदिर की परिक्रमा करते हुए गर्भ ग्रह के मुख्य परिसर में श्रद्धालु पहुंचकर दर्शन पूजन कर सकेंगे। जल्द ही मिर्जापुर में भी काशी मंदिर कॉरिडोर के निर्माण उपरांत मिर्जापुर में भी धार्मिक पर्यटन के तहत रोजगार की संभावनाएं बढ़ेगी।

ये भी पढ़ें : संत सम्मेलन में हुआ देशभर के साधु-संतों का जमावड़ा

भ्रमण करने वालों में लखनऊ महानगर के महामंत्री त्रिलोक सिंह, पुष्कर शुक्ला, राम अवतार कन्नौजिया, सुनील यादव, उपाध्यक्ष घनश्याम अग्रवाल, आनन्द द्विवेदी, अशोक तिवारी, विवेक तोमर, राकेश सिंह, मंत्री आमोद कुमार, यू एन पांडे, अशोक श्रीवास्तव, अनीता सिंह, मधुबाला त्रिपाठी,योगेंद्र पटेल, कोषाध्यक्ष हेमंत दयाल, मीडिया प्रभारी प्रवीण गर्ग , दीपक शुक्ला,बलदेव रमानी,अर्पित त्रिपाठी,नितिन तिवारी शामिल रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here