लखनऊ। लखनऊ स्पोर्ट्स हास्टल के सूरज यादव और कलावती निषाद ने समन्वय राज्य जूनियर एवं सब जूनियर तैराकी प्रतियोगिता के पहले दिन स्वर्णिम सफलता हासिल की।
भारतीय खेल प्राधिकरण क्षेत्रीय केंद्र लखनऊ (साई लखनऊ) के तरणताल में आयोजित इस प्रतियोगिता में आज सूरज यादव ने बालक 800 मी.फ्री स्टाइल में पहला स्थान हासिल किया। इस वर्ग में सैफई स्पोर्ट्स कॉलेज के शिवम सिंह दूसरे व राजू चौहान तीसरे स्थान पर रहे।
समन्वय राज्य जूनियर एवं सब जूनियर तैराकी प्रतियोगिता
वहीं बालिका 100 मीटर बैक स्ट्रोक में लखनऊ स्पोर्ट्स हास्टल की कलावती निषाद ने पहला, मेरठ मंडल की त्रिष्णा ए बाघमारे ने दूसरा व विंध्याचल मंडल की पूजा निषाद ने तीसरा स्थान हासिल किया।
बालिका 800 मीटर फ्री स्टाइल में विंध्यांचल मंडल की रीतू निषाद पहले, मेरठ मंडल की वान्या गौतम दूसरे और कानपुर मंडल की मिष्ठा बाजपेई तीसरे स्थान पर रही।
ये भी पढ़ें : लखनऊ मंडल की बालक व बालिका तैराकी टीम घोषित
इससे पहले उद्घाटन साई लखनऊ के सहायक निदेशक अरूण लाल और शुभांशु द्विवेदी ने किया। इस दौरान उमेश प्रसाद, लक्ष्मण अवार्डी हिमांशु तिवारी और सचिन त्रिपाठी सहित लखनऊ मंडल के क्षेत्रीय क्रीड़ाधिकारी अजय कुमार सेठी भी मौजूद रहे।